logo-image

छत्तीसगढ़: गढ़चिरौली के बाद सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, कमांडर सहित 9 गिरफ्तार

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 24 Apr 2018, 05:57 PM

नई दिल्ली:

पिछले दो दिनों में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने आई है। इसके तहत महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मंगलवार को इंद्रावती नदी के पास से 15 शव और मिलने के बाद कुल मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों ने जिन 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक कमांडर हा जिस पर 2 लाख रु का ईनाम भी है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर रविवार को लगभग 36 घंटों तक मुठभेड़ चली।

इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को लगभग चारों तरफ से सील कर दिया है। नक्सलियों को ढूंढ़ निकालने के लिए जंगलों, गांवों, पहाड़ियों और घाटियों में खोज अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 15 और नक्सलियों के शव बरामद, अब तक 37 की मौत