logo-image

SC/ST एक्टः प्रदर्शन हुआ हिंसक, बाडमेर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग

एससी/एसटी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल में लिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है।

Updated on: 02 Apr 2018, 11:55 AM

नई दिल्ली:

एससी/एसटी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल में लिए गए फैसले के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है। इस बीच उड़ीसा के सम्बलपुर और बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पटरी को जाम कर दिया।

बिहार के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया है। समर्थक पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। 

प्रदर्शन के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं। बंद को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बंद का असर पंजाब, बिहार और उड़ीसा में भी देखा जा रहा है। पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है। सेना और अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आदेश जारी किया है।

इस बीच मोदी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल करेगी। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी दे दी गई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें