logo-image

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के छात्र कल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, यह है मांग

देश के सबसे पुराने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक छात्रों ने नए हॉस्टल में कमरा अलॉट करने की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की धमकी दी है।

Updated on: 17 Jul 2018, 10:38 PM

नई दिल्ली:

देश के सबसे पुराने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक छात्रों ने नए हॉस्टल में कमरा अलॉट करने की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की धमकी दी है। 

छात्रों ने मैनेजमेंट को मंगलवार रात 9 बजे तक की समयसीमा देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

छात्रों ने कहा कि हमने अपनी मांगो के बारे में प्रबंधन समिति को अवगत करा दिया है।

इस दौरान कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल उच्छल के भद्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हाथापाई में घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि प्रिसिंपल को एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नियंत्रण में हैं।

और पढ़ें: नीतीश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर के मुआवजे में की गई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

इस दौरान रामानुज सिन्हा को कार्यकारी प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि छात्र कॉलजे के नये हॉस्टल में उन्हें कमरा अलॉट किये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि प्रबंधन नये हॉस्टल में केवल एबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को कमरा अलॉट कर रहा है।

इससे पहले तीन छात्रों को भूख हड़ताल के कारण हालत गंभीर हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और पढ़ें: कांग्रेस के साथ तनाव की खबरों को कुमारस्वामी ने किया खारिज, कहा- मैं भावुक था बेबस नहीं