logo-image

बच्चे के रोने पर ब्रिटिश एयरवेज ने भारतीय दंपति को प्लेन से उतारा, नस्लीय टिप्पणी का भी आरोप

लंदन से बर्लिन की यात्रा कर रहे भारतीय दंपति को प्लेन से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया क्योंकि क्योंकि उनका तीन साल का छोटा बच्चा रो रहा था।

Updated on: 09 Aug 2018, 02:51 PM

नई दिल्ली:

ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक भारतीय दंपति को प्लेन से उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लंदन से बर्लिन की यात्रा कर रहे भारतीय दंपत्ति को प्लेन से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया क्योंकि क्योंकि उनका तीन साल का छोटा बच्चा रो रहा था। घटना बीते 23 जुलाई की है जब वे ब्रिटिश एयरवेज के लंदन-बर्लिन फ्लाइट (बीए 8495) में थे। भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तरीय अधिकारी ए पी पाठक के साथ यह घटना हुई। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को घटना की पूरी जानकारी दी।

ए पी पाठक ने कहा, 'हम ब्रिटिश एयरवेज में लंदन से बर्लिन की यात्रा कर रहे थे। हमारे बच्चे ने रोना शुरू किया, तो फ्लाइट अटेंडेंट ने आकर हमें धमकी दी कि अगर हमारा बच्चा शांत नहीं होता है तो उन्हें उतार दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद सिक्यॉरिटी को बुलाकर हमें उतार दिया गया।'

बच्चे के पिता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत कर आरोप लगाया कि एयरलाइन के द्वारा अपमानजनक और नस्लीय व्यवहार किया गया और उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी विनती कर मामले की जांच करने को कहा है और ब्रिटिश एयरवेज के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

ए पी पाठक ने कहा, 'मैंने सुरेश प्रभु और सुषमा स्वराज को पत्र लिखा है और ब्रिटिश एयरवेज को शिकायत की है लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। यह एक नस्लीय भेदभाव था। मैं एक भारतीय के उत्पीड़न के लिए माफी और हर्जाने की मांग करता हूं।'

और पढ़ें: अमेरिका : कैलिफोर्निया में 71 वर्षीय बुजुर्ग सिख से मारपीट, दो किशोर गिरफ्तार

परिवार ने आरोप लगाया कि केबिन क्रू के एक सदस्य ने बच्चे को गाली भी दी और भारतीयों के लिए नस्लीय टिप्पणी का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि क्रू ने भारतीयों के लिए 'ब्लडी' जैसे घृणास्पद शब्द का प्रयोग किया जो कि अनुचित है और मेरे और मेरे देश के लिए दुराग्रही है।

इन आरोपों पर ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच शुरू की गई है और एयरवेज ग्राहक के संपर्क में है। एयरवेज ने कहा कि हम इस तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस पर पूरी कार्रवाई की जाएगी।