logo-image

बीआरडी मेडिकल कॉलेज: पूर्व प्रिंसिपल आरके मिश्रा और पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव कुमार मिश्र और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को एंटी-करप्शन कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Updated on: 31 Aug 2017, 02:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव कुमार मिश्र और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को एंटी-करप्शन कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में अगस्त महीने में 296 बच्चों की मौत हो चुकी है।

बीआरडी कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल पीके सिंह ने बुधवार (30 अगस्त) को बताया था कि इस साल जनवरी से अब तक इस मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 1256 बच्चों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि जनवरी में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137 और जुलाई में 128 मौतें हुई।

उन्होंने कहा था, 'अगस्त में आईसीयू में 213 और इन्सेफेलाइटिस वार्ड में 83 लोगों की मौत हुई है।' इससे पहले बीआरडी अस्पताल पहली बार 10-12 अगस्त को सुर्खियों में तब आया था जब इस अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 60 बच्चों की मौत हो गई थी।

BRD हॉस्पिटल गोरखपुर में 2 दिन में 42 बच्चों की मौत

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे और 29 अगस्त को बीआरडी के पूर्व प्रिसिंपल आरके मिश्र और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गोरखपुर मौत मामले में पहली गिरफ्तारी, BRD अस्पताल के प्रिंसपल और उनकी पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़े