logo-image

नेपाल: भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर धमाका, दीवार को मामूली नुकसान

नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ऑफिस के बाहर एक बम धमाके में परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Updated on: 17 Apr 2018, 12:32 PM

नई दिल्ली:

नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ऑफिस के बाहर एक बम धमाके में परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

नेपाल के अखबार काठमांडू पोस्ट के अनुसार मोरांग के एसपी अरुण कुमार बीसी ने बताया कि धमाका सोमवार रात इमारत के पीछे खुले स्थान में हुआ जिससे पीछे की दीवार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले की जांच की जा रही है कि धमाका किन कारणों से हुआ।

जांच अधिकारियों को आशंका है कि धमाका स्थानीय राजनीतिक समूह के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। पार्टी ने बिराटनगर में सामान्य हड़ताल का आह्वान किया है।

भारतीय वाणिज्यिक दूतावास पर विस्फोट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा दीसरे भारतीय ठिकानों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

जहां विस्फोट हुआ है वो एक अस्थायी कार्यालय है जिसे नेपाल और उत्तरी बिहार में बाढ़ के दौरान स्थापित किया गया था।

सूत्रों का कहना है कि रात करीब 8:20 पर ये विस्फोट हुआ था। जिसके कारण दीवार में छेद हो गया।

बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी है और भारत के बिहार राज्य की सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूर है।

और पढ़ें: ATM के बाहर फिर लगी लंबी लाइन, नोटबंदी जैसे हालात