logo-image

जेडीयू ने बीजेपी के नोटबंदी से पहले बिहार में जमीनें खरीदने पर उठाए सवाल

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से उन पर नजर रखने की मांग की है।

Updated on: 25 Nov 2016, 04:33 PM

नई दिल्ली:

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने बीजेपी पर नोटबंदी से पहले बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच करने की मांग की है। जेडीयू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जेडीयू और उसके नेताओं द्वारा नोटबैन से पहले खरीदी गई जमीनों के सभी जानकारियां साझा की हैं।

जेडीयू ने बताया कि पीएम मोदी के 8 नंवबर को 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने की घोषणा से एक सप्ताह पहले ही बिहार में कई बीजेपी नेताओं ने जमीनें खरीदीं।

एक ओर जहां पीएम मोदी के नोटबैन फैसले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार ने खुलकर समर्थन किया है। वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी इस फैसले से नाखुश नजर आ रही है।

उन्होंने पार्टी के ट्वीटर अकाउंट पर जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े सभी दस्तावेजों को सिलसिलेवार ढंग से पेश किया है। साथ ही उच्चतम न्यायालय से गुहार लगाई है कि वह बीजेपी और उनके नेताओं पर इस मामले में जांच करे।