logo-image

उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आज फैसला लेगा बीजेपी संसदीय दल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की यहां सोमवार को होने वाली बैठक में उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के बारे में फैसला लिया जाएगा।

Updated on: 17 Jul 2017, 07:07 AM

highlights

  • संसदीय दल की बैठक में उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के बारे में फैसला लिया जाएगा
  • उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन 18 जुलाई से एक दिन पहले यह बैठक होगी

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की यहां सोमवार को होने वाली बैठक में उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के बारे में फैसला लिया जाएगा।

उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन 18 जुलाई से एक दिन पहले यह बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय दल के अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तानी सेना का दावा, कुलभूषण जाधव ने जासूसी के लिए मांगी मांफी, दाखिल की दया याचिका

कांग्रेस व कई अन्य प्रमुख विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पांच अगस्त को होगा और मतों की गणना उसी दिन होगी।

कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान के कबूलनामे के दावे को भारत ने सिरे से खारिज किया, वीडियो को बताया फर्जी