logo-image

BJP राष्‍ट्रीय अधिवेशन: पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, किसानों को दी डेढ़ गुना एमएसपी

अब देश की जनता ईमानदारी का रास्ता अपना रही है. गैस सब्‍सिडी छोड़ना, रेलवे से मिलने वाले लाभ छोड़ना, देश का जनमानस स्‍वयं को राष्‍ट्र निर्माण का भागीदार बनाने के लिए पूरी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है.

Updated on: 12 Jan 2019, 03:40 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित राष्‍ट्रीय अधिवेशन में भारी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 21वीं सदी की शुरुआत में देश के लिए काफी महत्‍वपूर्ण बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा, ''मैं कहता हूं, स्‍वतंत्रता के बाद यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो आज देश की तस्‍वीर कुछ और ही होती. वैसे ही कहता हूं कि यदि 2004 लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी फिर प्रधानमंत्री बनते तो भारत अभी कहीं और होता.''

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारी बीजेपी की सरकार ने देश को कई तरह की समस्याओं से बचाने का कोशिश की है. अब देश की जनता ईमानदारी का रास्ता अपना रही है. गैस सब्‍सिडी छोड़ना, रेलवे से मिलने वाले लाभ छोड़ना, देश का जनमानस स्‍वयं को राष्‍ट्र निर्माण का भागीदार बनाने के लिए पूरी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. जनता का हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह जो टैक्‍स दे रहे हैं, हम उसका सही इस्‍तेमाल कर रहे हैं.''

अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''बीजेपी सरकार के कार्यकाल में इस बात की पुष्टि हो गई कि देश बदल सकता है और इसके साथ ही देश की जनता का बुरा समय भी बदल सकता है. हमारी सरकार के कार्यकाल ने इस बात को साबित कर दिया कि देश में सरकार बिना भ्रष्‍टाचार किए भी चलाई जा सकती है. देश में लोगों के साथ जाति के आधार पर भेदभाव होता रहा. जिसका समाधान खोज निकाला बहुत जरूरी था.''

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, ''देश में दाल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हमने नई नीतियां बनाई और कई नए फैसले भी लिए. आपने आखिरी बार टीवी पर दाल की बढ़ती कीमत को लेकर ब्रेकिंग न्यूज कब देखा था. हमारी सरकार के कार्यकाल में किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुना दिया जा रहा है. देश का किसान इस बात का साक्षी है कि अधिकतम समर्थन मू्ल्य हमारी सरकार ने दिया. किसानों की समस्या हम सुलझा रहे हैं.''