logo-image

राजस्थान: इंसानियत हुई शर्मसार, सड़क पर घायल तड़पते रहे, शख्स सेल्फी लेता रहा!

राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को तीन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उन्हें गहरी चोटे आई। पर इस दुर्घटना में सबसे दुखद बात यह रही कि वहीं का एक स्थानीय नागरिक इन लोगों की मदद करने के बजाए घटना स्थल पर सेल्फी लेने लगा।

Updated on: 11 Jul 2018, 07:39 PM

बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, लेकिन संवेदनहीनता की तब हद हो गई, जब घायल पड़े लोगों को बचाने की बजाए एक शख्स वहां खड़े होकर सेल्फी लेने लगा।

यह घटना राजस्थान के बाड़मेर की है। जहां सड़क दुर्घटना होने पर घायल लोगों को बचाने की जगह एक स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर सेल्फी लेने लगा। इस शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।

हम अक्सर इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं कि जहां लोग सेल्फी लेने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या किसी ऐसी स्थिति में जहां हमें पीड़ित की मदद करनी चाहिए वहां लोग सेल्फी लेने लगते हैं। 

निश्चित तौर पर नागरिकों को इस विषय में जागरूक करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

और पढ़ें- जादवपुर यूनिवर्सिटी: छात्रों की हड़ताल खत्म, पुराने पैटर्न से होगा दाखिला, इस्तीफा देंगे वीसी