logo-image

आजम खान ने फिर दिया विवादित बयान, जनता को बताया 'एहसान फरामोश'

यूपी के कैबीनेट मंत्री आजम खान ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को 'एहसान फरामोश' कहा।

Updated on: 23 Dec 2016, 06:13 PM

नई दिल्ली:

यूपी के कैबीनेट मंत्री आजम खान ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जनता को एहसान फरामोश कहा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनडी तिवारी की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि जनता विकास का काम करने वालों को भी धूल चटा देती है।

यूपी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने जितना विकास का कार्य किया है उतना काम कोई और सरकार नहीं कर सकती थी।

आजम ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। नोटबंदी के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने तो देश की जनता के पैसे को ही रद्दी में बदलने का काम कर डाला।

आजम खान यही नही रूके उन्होंने यह भी कह डाला कि डर तो इस बात का लगता है कि कन्हीं घर में रखे गहनों की जांच के लिए कोई नया फरमान न आ जाए। मोदी साहब को क्या लगता है कि अगर लोग उनके फैसले का विरोध नहीं कर रहे हैं तो क्या उनका यह फैसला सही है।