logo-image

आंध्र प्रदेश हादसा : दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में 13 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, परिजनों को दी खबर

Updated on: 11 May 2019, 10:11 PM

highlights

  • आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा
  • 13 लोगों की मौत
  • ओवरटेक के चलते हुआ हादसा

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के वल्दुरथी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए. दो गाड़ी के आपस में टकराने से गंभीर हादसा हो गया. एक बस और एक वैन की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम आगे निकलने की होड़ में दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.