logo-image

2016 में पाक आतंकियों ने की सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिश, औसतन रोज एक

पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिशें पिछले तीन सालों की तुलना में 2016 में सबसे ज्यादा हुई है। अगर औसत निकाला जाए तो इस हिसाब से घुसपैठ की एक कोशिश रोज हुई है।

Updated on: 08 Feb 2017, 07:50 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिशें पिछले तीन सालों की तुलना में 2016 में सबसे ज्यादा हुई है। अगर औसत निकाला जाए तो इस हिसाब से घुसपैठ की एक कोशिश रोज हुई है।

राज्यसभा में दिये गए एक लिखित सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से साल 2016 में घुसपैठ की 364 कोशिशें हुई हैं।

जबकि 2014 में 222 घुसपैठ की कोशिश और 2015 में 121 बार पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। हालांकि गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने सफल घुसपैठ को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: जैश सरगना मसूद अजहर पर बैन के अमेरिकी प्रस्ताव को रोकने का चीन ने किया बचाव

उन्होंने सदन में बताया राज्य सरकार के सहयोग से केंद्र ने बहुआयामी प्रक्रिया अपना कर घुसपैठ की कोशिश को रोकी गई है। इन प्रक्रियाओं में सीमा और एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने 39000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से वापस भेजा

एक और सवाल के जवाब में गृहराज्यमंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि सरकार 5 फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स (एफबीटीसी) खरीदने की योजना बना रही है। जिसे अटारी (भारत-पाक सीमा), पेट्रापोल (भारत-बांग्लादेश सीमा), रक्सौल (भारत-नेपाल सीमा), पुंछ चकंदा सीमा (भारत-पाक सीमा), और उरी सलामाबाद सीमा (भारत-पाक सीमा) पर तैनात किया जाएगा।