logo-image

केरल और लक्षद्वीप में भारी तूफान की आशंका, मछुआरों को चेतावनी

केरल में एर्नाकुलम क्षेत्र के मतस्य पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने शनिवार को केरल और लक्षद्वीप में दक्षिण-पश्चिम तूफान से मछुआरों को बचने की चेतावनी जारी की है।

Updated on: 05 May 2018, 11:19 PM

कोच्चि:

भारत में अलग-अलग हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से जारी तूफान और धूल भरी आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है।

केरल में एर्नाकुलम क्षेत्र के मतस्य पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने शनिवार को केरल और लक्षद्वीप में दक्षिण-पश्चिम तूफान से मछुआरों को बचने की चेतावनी जारी की है।

35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दक्षिण-पश्चिम तूफान केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती है।

अगले 24 घंटे में इस क्षेत्र में तूफान का बड़ा असर दिख सकता है इसलिए पूरे इलाके में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।

बता दें कि देश भर में तूफान से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक जानें उत्तर प्रदेश में गई हैं जहां कुल 73 व्यक्तियों की मौत हो गई, वहीं 100 के करीब लोग घायल भी हुए।

शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले पांच दिनों तक चार राज्यों उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में ओलावृष्टि हो सकती है।

इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के कई सूबों में तूफान की आशंका भी जताई गई है।

और पढ़ें: फिर गहराया नकदी संकट, पूर्वोत्तर के ज्यादातर ATM में कैश की भारी कमी