logo-image

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुझे देश में अभी भी अपनी जगह मिलने की उम्मीद

वह भारत आजाद, गांधी, नेहरू, अंबेडकर और उनके करो़ड़ों अनुयायियों का होगा.

Updated on: 10 Jun 2019, 06:59 AM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक ताजा बयान में कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारे बुजुर्गों ने सोचा कि यह नया भारत होगा. वह भारत आजाद, गांधी, नेहरू, अंबेडकर और उनके करो़ड़ों अनुयायियों का होगा. मुझे अब भी देश में हम लोगों की जगह मिलने की उम्मीद है. हम भिक्षा नहीं चाहते, हम आपकी भीख पर पलना नहीं चाहते

यह भी पढ़ें- विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला 'कुछ लोग अभी भी चुनाव नतीजों के असर से उबर नहीं पाए हैं'

ओवैसी ने आगे कहा आप कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों को छोड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन याद रखें कि उनके पास ताकत नहीं है, वे कड़ी मेहनत नहीं करते हैं ... बीजेपी कहां हारी? पंजाब में. वहां कौन है? सिख, बीजेपी भारत में कहीं और क्यों हार गई? क्षेत्रीय पार्टियों के कारण और कांग्रेस के कारण नहीं. इसके अलावा ओवैसी ने कहा, कांग्रेस नेता खुद अमेठी में हार गए और वायनाड में जीत हासिल की. क्या वायनाड मुस्लिम की 40% आबादी नहीं है?