logo-image

जल्द भारत लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, अमेरिका से भेजा वीडियो संदेश

गोवा के मुख्यमंत्री ने ख़ुद ही एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वह अमेरिका से 'अगले कुछ हफ्तों' में अपने गृह राज्य वापस आ जायेंगे।

Updated on: 13 May 2018, 11:35 PM

नई दिल्ली:

पिछले कई महीने से इलाज के लिए अमेरिका गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जल्द ही भारत वापस आने वाले हैं।

दरअसल इस बारे में गोवा के मुख्यमंत्री ने ख़ुद ही एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वह अमेरिका से 'अगले कुछ हफ्तों' में अपने गृह राज्य वापस आ जायेंगे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में यह वीडियो संदेश दिया गया। इस बैठक को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया।

पर्रिकर (62) का अमेरिका के एक अस्पताल में अग्नाशय बीमारी का इलाज चल रहा है जहां उन्हें मार्च के पहले सप्ताह में भर्ती कराया गया था।

मुम्बई के लीलावती अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह अमेरिका गये थे। कांग्रेस ने पर्रिकर की अनुपस्थिति में इस तटीय राज्य के लिए 'पूर्णकालिक' मुख्यमंत्री को नियुक्त किये जाने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कैबिनेट मंत्रियों की तीन - सदस्यीय सलाहकार समिति सरकार के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देख रही है।

और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: नतीजा आने से पहले बोले सिद्धारमैया, दलित के लिए सीएम पद छोड़ने को तैयार