logo-image

असम के कोकराझार में छात्र नेता लफीकुल इस्लाम की हत्या

असम के कोकराझार में लोकप्रिय अल्पसंख्यक नेता लफीकुल इस्लाम की दो हमलावरों ने टीटागुड़ी बाज़ार में गोली मारकर हत्या कर दी।

Updated on: 02 Aug 2017, 08:45 AM

नई दिल्ली:

असम के कोकराझार में लोकप्रिय अल्पसंख्यक नेता लफीकुल इस्लाम की दो हमलावरों ने टीटागुड़ी बाज़ार में गोली मारकर हत्या कर दी। लफ़ीकुल इस्लाम ऑल बोडोलैंड माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष थे।

उनकी हत्या पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं छात्रनेता की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने डीजीपी से बात करके उन्हें जांच करने के निर्देश दिए हैं।’

एसपी राजन सिंह का कहना है, 'लफीकुल कोकराझार जिले के टीटागुढ़ी बाजार में टाइल्स खरीदने गए हुए थे। उसी वक्त दो अज्ञात हमलावरों ने उनपर एके-47 से हमला कर दिया और उन पर कई राउंड गोलियां चलाई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हमले में दुकानदार भी गंभीर तौर पर घायल हो गया है।'

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने हेलमेट पहना हुआ था। साथ ही पुलिस ने इस हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी को भी एक कारण मान रही है।

लफ़िकुल इस्लाम पिछले कुछ सालों में बंगाली बोलने वाले मुसलमानों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।

और पढ़ेंं: गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, युवकों को पुलिस और गोरक्षकों ने पीटा

इस हत्या के बाद ऑल बोडोलैंड माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।

असम के डीजी पुलिस मुकेश सहाय ने बताया, 'अपराधी को पकड़ने के लिये जांच चल रही है. मैंने आईजी को कहा है कि वो घटना वाले स्थल पर जाएं। साथ ही वहां पर शांति बनाए रखने के लिये फोर्स भी भेजा है।'

और पढ़ेंं: केंद्र सरकार ने कहा, एलओसी पर नहीं बंद होगा व्यापार