logo-image

हिमाचल में बीजेपी सरकार का न्यू ईयर तोहफ़ा, डीजल और पेट्रोल पर 1% वैट हुआ कम

बता दें कि फिलहाल हिमाचल में पेट्रोल पर 26% और डीज़ल पर 15% वैट लगता है।

Updated on: 30 Dec 2017, 11:56 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश की नई-नवेली बीजेपी सरकार ने अपने प्रदेशवासियों को तोहफ़ा देते हुए डीज़ल और पेट्रोल पर से 1 प्रतिशत वैट कम कर दिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बारे में शनिवार को अधिसूचना जारी की है।

यानी कि अब हिमाचलवासियों को पहले से कम-दाम पर पेट्रोल और डीज़ल मिल सकेगा। बता दें कि फिलहाल हिमाचल में पेट्रोल पर 26% और डीज़ल पर 15% वैट लगता है।

इससे पहले अक्टूबर-2017 में वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए भी 1% वैट कम किया गया था।

हिमाचल से पहले गुजरात और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीज़ल पर 4 फीसदी वैट कम किया जा चुका है।

वर्तमान दर के मुताबिक शनिवार को हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल का दाम 70.07 प्रति लीटर है जबकि डीज़ल का दाम 58.97 प्रति लीटर।

हाफिज के साथ मंच साझा कर नपे फिलीस्तीनी राजदूत, भारत के विरोध के बाद वापस बुलाए गए