logo-image

Corona परिवार के ये 7 वायरस जो दुनिया में मचा चुके हैं कोहराम

हैं. फिलहाल कोरोना का जो वायरस दनियाभर के लिए चिंता बना हुआ है वो COVID 19 है. ये कोरोना परिवार का 7वां वायरस है

Updated on: 23 Mar 2020, 07:46 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरसे से दुनियाभर में हंगामा मचा हुआ है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़ों ने डॉक्टरों और सरकार की नींद उड़ा दी है. अब इस स्थिति से बचने के लिए सभी जगहों को लॉकडाउन किया जा रहा है. भारत में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों के 397 मामले सामने आ चुके है जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है. हालातों को देखते हुए 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक देशभर के 80 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है.

वैसे क्या आपको पता है कि जिस कोरोना से लोग उतने खौफ में हैं, आखिर वो है क्या और कितने प्रकार का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कोरोना परिवार के लगभग 7 वायरस मौजूद हैं. फिलहाल कोरोना का जो वायरस दनियाभर के लिए चिंता बना हुआ है वो COVID 19 है. ये कोरोना परिवार का 7वां वायरस है. ये वायरस खतरनाक इसलिए है क्योंकि इस वायरस के लक्षण देर में दिखाई देते हैं और इसकी शुरुआत आम सर्दी जुकाम की तरह होता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की संख्या हो सकती है भयावह, अभी सिर्फ एक दिन में 10 हजार मरीजों की जांच संभव!

कौन से हैं बाकी 6 वायरस?

HCOV- 229-E

मानव कोरोना वायरस 229-E कोरोना परिवार का पहला वायरस है जो लोगों और चमगादड़ों में फैलता है

HCOV- NL-63

यह कोरोना परिवार का दूसरा वायरस है जो 2004 में सामने आया था. इसकी शुरुआत भी सर्दी से ही होती है.

HCOV-OC-43

यह कोरोना परविरा का तीसरा वायरस है.

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown Live: सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन, घरेलू उड़ान जारी

सार्स

ये कोरोना परिवार का है चौथा वायरस है जो सबसे पहले 2003 में चीन में पाया गया था.

HCOV-HKU1

यह कोरोना परिवार का पांचवा वायरस है जो 2005 में आया. ये हांगकांग में पाया गया था

मर्स

कोरोना परिवार का छठा वायरस 2012 में सामने आया था जिसे सऊदी में खोजा गया था.

Covid 19

सांतवा वायरस कोविड दिसंबर 2019 में चीन के वुहान से सामने आया और अब विकराल रूप धारण तर चुका है.