logo-image

राजीव गांधी पर PM मोदी की विवादित टिप्पणी को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया 'गटर पॉलिटिक्स'

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विवादित टिप्पणी का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी के बयान का पलटवार किया है.

Updated on: 05 May 2019, 09:13 PM

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विवादित टिप्पणी का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी के बयान का पलटवार किया है. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी पर हमला करना और गाली देना नैतिक पतन को दिखाता है. यह 'गटर पॉलिटिक्स' है, जो कड़ी निंदा की मांग करती है. मारे गए (हत्या कर दी गई) हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग शिष्टाचार की कमी को दिखाता है. सत्तारूढ़ सरकार ने मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयानों से मैं दुखी हूं.'

वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम के बयान का जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा. सप्रेम.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी की ट्विटर पर आलोचना की, 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया.'

उन्होंने कहा, 'अमेठी की जनता जवाब देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.'

राहुल व प्रियंका गांधी की टिप्पणी मोदी के बयान के एक दिन बाद आई है. मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में उनके पिता पर हमला किया और 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' बताया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राजीव गांधी पर की टिप्पणी तो फराह खान ने राहुल गांधी को दे डाली ये नसीहत

मोदी ने कहा, 'आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारियों द्वारा 'मिस्टर क्लीन' बुलाया जाता था, लेकिन उनका जीवन 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में समाप्त हुआ. पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रमुख द्वारा राफेल जेट सौदे को लेकर भ्रष्टाचार के लगातार हमलों के बाद आई.