logo-image

Opinion Poll: बदल रहा लोगों का मिजाज, पीएम पद के लिए बढ़ी राहुल गांधी की लोकप्रियता

NEWS NATION के Opinion poll पोल में एक चीज जो सामने आया है वो चौंकाने वाला है. इस बार के Opinion poll राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ती हुई दिखाई दी है.

Updated on: 12 Feb 2019, 04:14 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जनता इस बार किसकी सरकार बनाएगी और उसके मुखिया कौन होंगे इस सवाल का जवाब तो अभी वक्त के गर्भ में छुपा हुआ है. NEWS NATION के Opinion poll पोल में एक चीज जो सामने आया है वो चौंकाने वाला है. इस बार के Opinion poll राहुल गांधी (Rahul gandhi) की लोकप्रियता बढ़ती हुई दिखाई दी है. 2014 में जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महज 7 से 10 प्रतिशत लोगों की पसंद थे जो अब बढ़कर 30 से 35 प्रतिशत पहुंच चुका है.

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं, वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा होते हुए दिखाई दिया है. हिमाचल प्रदेश के Opinion poll में भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? इस पर जनता का जवाब कुछ ऐसा था.

नरेंद्र मोदी को 47 प्रतिशत लोग फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. वहीं राहुल गांधी 35 प्रतिशत लोग पीएम बनाना चाहते हैं. जबकि 13 प्रतिशत लोग अन्य नेता को पसंद कर रहे हैं. वहीं 5 प्रतिशत लोगों का कोई मत नहीं है.

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है? पंजाब के लोगों का कुछ ऐसा मानना था. पंजाब में 38 प्रतिशत की पहली पसंद नरेंद्र मोदी है. जबकि राहुल गांधी को 30 प्रतिशत जनता पीएम उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहती है. जबकि अन्य नेताओं को 21 प्रतिशत जनता अपनी पसंद बता रही है. वहीं 11 प्रतिशत लोग इस बाबत कुछ नहीं कहें.

हालांकि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हुए ओपिनियन पोल में अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की पहली पसंद है. वो दोबारा प्रधानमंत्री की सीट पर नरेंद्र मोदी को बैठते हुए देखना चाहते हैं.