logo-image

कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, कहा ऐसा चौकीदार हूं कि चोरों को रात में भी पकड़ता हूं | भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी साल में महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का आधारशिला रखी और उस्मानाबाद हाईवे और 120 की लागत से बने ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन किया

Updated on: 09 Jan 2019, 02:29 PM

सोलापुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी साल में महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का आधारशिला रखी और उस्मानाबाद हाईवे और 120 की लागत से बने ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 1811 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले 30 हजारों घरों के कार्य का भी शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने विकास योजनाओं की शुरुआत के बाद सवर्ण आरक्षण से लेकर राफेल तक और क्रिश्चियन मिशेल से लेकर देश के विकास तक पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा मैं ऐसा चौकीदार हूं जो सोता नहीं है और अंधेरा होने पर भी चोरों को पकड़ता है. इसलिए चोर डरे हुए हैं. यहां पढ़िए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

1. कल लोकसभा में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण बिल पास हुआ है. हमने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है: पीएम मोदी

2. देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है : पीएम मोदी

3. मैं अख़बारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था, बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी: पीएम मोदी

4. पिछले साढ़े 4 वर्षों में ही करीब 40 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे जोड़े जा चुके है, लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ की लागत से करीब 52 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है: पीएम मोदी

5. सबका साथ, सबका विकास, हमारी सरकार का संस्कार रहा है और यही हमारा सरोकार रहा है: पीएम मोदी

6. आज गरीब, कामगार परिवारों जैसे कारखानों में काम करने वाले, रिक्शा, ऑटो चलाने वाले, ठेले पर काम करने वालों के लिए 30 हज़ार घरों के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास यहां हुआ है: पीएम मोदी

7. नागरिकता बिल के पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हुआ है: पीएम मोदी

8. पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था की यहां जो BSP यानी बिजली, सड़क, पानी की जो समस्या है उसको सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. मुझे खुशी है की इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है : पीएम मोदी

9. हम दिखावे की राजनीति नहीं करते, 30 हजार घरों की चाबी देने भी हम ही आएंगे: पीएम मोदी

10. वोट बैंक की राजनीति ने देश में विकास को रोक रखा है: पीएम मोदी

गौरतलब है कि अगस्त 2014 के बाद पीएम मोदी दूसरी बार सोलापुर के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.