logo-image

किफायती कीमत में खूबियों की भरमार! Xiaomi ने लॉन्च की 3 नई स्मार्ट टीवी

भारत में Xiaomi की नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च हो चुकी है. बता दें कि Xiaomi की ये लेटेस्ट स्मार्ट टीवी A सीरीज का हिस्सा है, जिसे कंपनी तीन अलग-अलग वेरिएंट में बेच रही है.

Updated on: 22 Jul 2023, 05:31 PM

नई दिल्ली:

भारत में आ गई Xiaomi की नई स्मार्ट टीवी! अगर आप भी हाल फिलहाल में नई स्मार्ट टीवी घर लाने वाले थे, वो भी किफायती कीमत पर, तो हम लाए हैं आपके लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल Xiaomi, भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर चुका है. यानि अब अच्छी कीमत पर आपको मिलेगा बेहतरीन स्क्रीन साइज, तगड़ा डॉल्बी ऑडियो और पावरफुल फीचर्स... तो आइये जानें आखिर क्या है Xiaomi की इस नई स्मार्ट टीवी की कीमत, कैसा है डिजाइन, क्या है खासियत और भी बहुत कुछ... तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं...

बता दें कि Xiaomi की ये लेटेस्ट स्मार्ट टीवी A सीरीज का हिस्सा है, जिसे कंपनी तीन अलग-अलग वेरिएंट में बेच रही है. पहला 32-inch, दूसरा 40-inch और तीसरा 43-inch स्क्रीन साइज. बता दें कि ये तीनों ही वेरिएंट बेजल लेस डिजाइन और मेटल बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो, गूगल टीवी और दूसरे खास फीचर्स जोड़े गए हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि इसमें Full HD रेज्योलूशन वाली स्क्रीन के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ-सात कलर, कॉनट्रास्ट जैसी बारीक डिटेल्स को बेहतर बनाने के लिए Vivid Picture Engine दिया गया है.

ये है कीमत...

अगर इस सीरीज में मौजूद तीनों वेरिएंट की कीमत की बात करें, तो 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं 40-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. साथ ही अगर बात करें 43-inch वेरिएंट की, तो इसकी कीमत 24,999 रुपये है. अगर आपका अगला सवाल है कि आखिर इसे खरीदे कैसे? तो बता दें कि इन सभी को आप mi.com, Mi Homes, समेत फिल्पकार्ट, अमेजन या फिर किसी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.

ये भी रहे ध्यान...

बता दें कि इस टीवी में आपको Google Assistant, PatchWall+, YouTube सहित किड्स प्रोफाइल, पर्सनल प्रोफइल, एम्बिएंट मोड और समते तमाम ऑप्शन मिलते हैं.