logo-image

India Mobile Congress 2020 : आज सुबह इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी कल यानी 08 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भाषण देंगे. दक्षिणी एशिया में इंडिया मोबाइल कांग्रेस अपनी तरह का सबसे बड़ा मंच है.

Updated on: 07 Dec 2020, 11:38 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 08 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress- आईएमसी) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भाषण देंगे. दक्षिणी एशिया में इंडिया मोबाइल कांग्रेस अपनी तरह का सबसे बड़ा मंच है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस की स्‍थापना 2017 में हुई थी, जिसके बाद से हर साल यह मंच दूरसंचार कंपनियों, नीति-निर्धारकों, नियामकों और एकेडमिक्‍स के प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर भविष्य की रूपरेखा तय करने में अहम योगदान देता है. अब तक तीन बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. 

इस बार आईएमसी 2020 का विषय 'समावेशी नवाचार, स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी' रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत', 'डिजिटल समावेशिता', एवं 'सतत विकास, उद्यमिता और नवाचार' के विजन को बढ़ावा देने में मदद करना इसका मुख्‍य फोकस होगा. इनके अलावा विदेशी और स्थानीय निवेश संचालित करना, दूरसंचार और उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान तथा विकास को प्रोत्साहित करना भी इसका उद्देश्‍य है. 

IMC 2020 के इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों, दूरसंचार सीईओ, वैश्विक सीईओ, 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, ब्लॉक चेन, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सिटीज और ऑटोमेशन में विशेषज्ञों की भागीदारी देखने को मिलेगी.

दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीओएआई) की ओर से IMC 2020 का आयोजन किया जा रहा है. हर साल के आयोजनों में भविष्य की नई तकनीकों की झलक देखने को मिलती है. इस साल यह कार्यक्रम 8 से 10 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा.