logo-image

NSD Admission 2019: Drama में हैं Interest तो इस कोर्स में ले एडमिशन, इस लिंक से भरें फार्म

एडमिशन प्रॉसेस पहले से शुरु हो चुका है जिसकी लास्ट डेट 15 अप्रैल 2019 है. इच्छुक कैंडिडेट्स NSD की ऑफिशियल वेबसाइट nsd.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Updated on: 25 Mar 2019, 10:44 AM

नई दिल्ली:

जब आप स्कूल में रहे होंगे तो आपने कभी न कभी ड्रामा में पार्टिसिपेट किया होगा. अगर नहीं भी किया होगा तो आपने अपने क्लासमेट्स को ड्रामा करते तो देखा ही होगा. वो बच्चे जो ड्रामा में इंट्रेस्ट रखते हैं उनके लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली (National School of Drama, New Delhi) ने तीन साल के डिप्लोमा कोर्स (Three Year diploma Course in Dramatic Arts) में एडमिशन के लिए फार्म भरे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BIEAP Results 2019: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट पर नहीं होगा लोकसभा चुनावों का असर, तय समय पर आएंगे नतीजे

कोर्स 5 अगस्त 2019 से शुरु हो जाएगा जिसका मुख्य लक्ष्य स्टूडेंट्स को एक्टिंग (Acting), डिजाइन (Design), निर्देशन (Direction), और थियेटर (Theatre) के और सभी भागों में प्रोफेशनल बनाना है. इसके लिए एडमिशन प्रॉसेस पहले से शुरु हो चुका है जिसकी लास्ट डेट 15 अप्रैल 2019 है. इच्छुक कैंडिडेट्स NSD की ऑफिशियल वेबसाइट nsd.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

योग्यता (Eligibilty)

इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास 6 ड्रामा (नाटक) में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: JMI Admissions 2019: जामिया में शुरू हुई एडमिशन की भागदौड़, ये नए कोर्स किए गए लांच

ये है एडमिशन प्रॉसेस (Admission Process)

Admission Process दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में एक प्रीलिमिनरी एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको फाइनल वर्कशॉप में हिस्सा लेना होगा.

रिजर्वेशन (Reservation)

कुल 26 सीटों में 4 सीटें SC को, 2 सीट ST, 7 सीट OBC / PWD के लिए रिजर्व है. जबकि 13 सीटों पर General कोटे के स्टूडेंट्स का दाखिला होगा.
कार्यशाला पांच दिनों की अवधि के लिए होगी और 1 जुलाई से 5 जुलाई, 2019 तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अंतिम दौर के लिए यात्रा व्यय (travel Expenses) का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा, प्रवेश के लिए चयनित छात्रों को भी एनएसडी दिल्ली में एक फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा जिसके बाद अंतिम चयन सूची घोषित की जाएगी.

इस लिंक पर क्लिक कर करें अप्लाई - Click Here

यह भी पढ़ें: Admission Alert: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में UG और PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए यहां से भरें फार्म

Official Notification

  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन Hindi में देखने के लिए यहां क्लिक करें -Click Here
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन English में देखने के लिए यहां क्लिक करें -Click Here

NSD Admissions 2019: Exam dates

अलग- अलग शहरों में एग्जाम की डेट अलग-अलग है.

  • Delhi – May 6 to May 11
  • Jaipur – May 13 and May 14
  • Lucknow – May 16 and 17
  • Bhopal – MAy 20 to 22
  • Chandigarh – May 24 and 25
  • Mumbai – May 28 to 31
  • Chennai – June 3, 2019
  • Bengaluru – June 6, 2109
  • Patna – June 8 and 9
  • Guwahati – June 11
  • Bhubaneswar – June 13
  • Kolkata – June 15 and 16