logo-image

'बेशर्म बीमारी' की चपेट में फंसे अभिनेता धर्मेंद्र, इंस्टा पर किया खुलासा

83 वर्षीय अभिनेता को पिछले सप्ताह खार उपनगर के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Updated on: 11 Oct 2019, 05:24 PM

नई दिल्ली:

डेंगू की चपेट में आए दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि वह अब चुस्त-दुरुस्त हैं. 83 वर्षीय अभिनेता को पिछले सप्ताह खार उपनगर के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अपनी सेहत के बारे में ताजा जानकारी देते हुए धर्मेद्र (Dharmendra) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दोस्तों, लखनऊ गया था..अचानक डेंगू नाम की बेशर्म बीमारी ने आ घेरा..अब जरा आराम है."

उन्होंने आगे कहा, "आपको प्यार दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं से मैं चुस्त-दुरुस्त हूं."

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले धर्मेन्द्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. उनका जन्म पंजाब के कपूरथला जिले में आठ दिसंबर, 1935 को हुआ था. वैसे असल में वह साहनेवाल गांव के रहने वाले हैं. वह पहलवानी के जबरदस्त शौकीन थे. धर्मेन्द्र की पत्नी ड्रीम गर्ल हेमामालिनी हैं.

अभिनेता सनी और बॉबी देओल के पिता हैं. धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीकानेर के सांसद रहे. अपने करियर में धर्मेन्द्र ने 'सत्यकाम', 'बंदिनी', 'शोले', 'धर्मवीर', 'अनुपमा', 'जुगनू', और 'चुपके-चुपके' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में कीं. धर्मेन्द्र ने पंजाबी फिल्मों 'पुत्त जट्टां दे', 'तेरी मेरी इक जिन्दर' आदि में भी काम किया है.

(इनपुट आईएएनएस से)