logo-image

Taapsee Pannu ने गिनाईं मिताली राज की उपलब्धियां, लिखा खास पोस्ट

मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद तापसी ने मिताली के लिए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है

Updated on: 08 Jun 2022, 04:32 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जल्द ही बड़े पर्दे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का किरदार निभाने वाली हैं. आज मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, जिसके बाद तापसी ने मिताली के लिए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ तापसी ने मिताली राज के साथ वाली अपनी तस्वीर शेयर की है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: अपने ही शहर में टूरिस्ट बनीं Karisma Kapoor, Video देख फैंस कर रहे तारीफ

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी ने मिताली के लिए अपने पोस्ट में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे कम उम्र की वनडे कप्तान. 4 विश्व कप में टीम की कप्तानी करने वाली और दो बार फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर! एक टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर. डेब्यू इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर. वनडे में लगातार 7 बार 50 रन बनाने वाली इकलौती भारतीय क्रिकेटर. कुछ व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियां जेंडर अज्ञेयवादी हैं. आपने खेल बदल दिया, अब नजरिया बदलने की बारी हमारी है! इतिहास में अंकित हमारी कप्तान हमेशा के लिए मिताली राज जीवन की अगली पारी के लिए.'

इस पोस्ट के साथ तापसी ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों मुस्कुराती नजर आ रही हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में तापसी पन्नू पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की भूमिका में नजर आने वाली हैं.