logo-image

Nitin Desai Death: नितिन देसाई आत्महत्या मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR,पत्नी नेहा ने दिया बयान

नितिन देसाई सुसाइड मामले में पुलिस की जांच जारी है, पहले इस मामले में पुलिस ने ADR दर्ज किया था.

Updated on: 04 Aug 2023, 08:26 PM

:

मशहूर डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai Suicide) ने अभी 2 अगस्त को स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आज नितिन देसाई को अंतिम विदाई दी गई, विदाई समारोह में आमिर खान समेत कई फिल्म मेकर ने शिरकत की. वहीं उनकी सुसाइड का कारण कर्ज बताया जा रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. नितिन के ऑडियो रिकॉर्डर से 11 क्लिप मिले हैं जिसकी जांच चल रही है.

इसमें 4 लोगों के नाम का जिक्र है, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े 2 लोगों का नाम है. वहीं इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई आत्महत्या मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया. पुलिस ने पहले इस मामले में ADR दर्ज किया था.  लेकिन नितिन देसाई की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

धारा 306, 34 के तहत दर्ज किया मामला

पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. देसाई की पत्नी ने ECL फायनेंस कंपनी और एडलवाइज़ ग्रुप के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ कर्ज़ वसूली को लेकर हो रहे मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है.   इस मामले की जांच खालापुर पुलिस कर रही है.देसाई अपनी कंपनी द्वारा लिए गए ऋण के संबंध में मानसिक तनाव से जूझ रहे थे और इसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली

मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी कंपनी ने लेनदारों को ₹252 करोड़ का ऋण चुकाने में चूक की थी, और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ ने दिवालिया कार्यवाही शुरू कर दी थी. देसाई (Nitin Desai Suicide) की कंपनी, एनडी की आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से दो ऋणों के माध्यम से ₹ ​​185 करोड़ उधार लिए थे, और पुनर्भुगतान को लेकर परेशानी जनवरी 2020 से शुरू हुई