logo-image

रणवीर-दीपिका मांग रहे हैं भाजपा के लिए वोट, जानिए फोटो की सच्चाई

वहीं कुछ स्टार्स भी अपने पसंदीदा पार्टियों का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं

Updated on: 14 Apr 2019, 03:39 PM

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव जारी है. राजनीतिक पार्टियां भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं ताकि वोटों की गिनती बढ़ जाए. वहीं कुछ स्टार्स भी अपने पसंदीदा पार्टियों का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों में स्टार्स को जुड़ना जारी है.

इसबीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें दोनों ही स्टार्स ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है जिसपर Vote For BJP लिखा हुआ है.  और दोनों ही स्टार्स बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. अब इस फोटो की सच्चाई सामने आई है. वायरल हो रही रणवीर-दीपिका की इस फोटो को फोटोशॉप के जरिए लोगों के सामने पेश किया है. ये फोटो फेसबुक प्रोफाइल से शेयर की गई है. जिसका नाम 'एक बिहारी 100 पे भारी' है.

बता दें कि दीपिका-रणवीर की यह फोटो शादी के बाद की है. जब दोनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए गए थे. फिलहाल दोनों ही स्टार्स की ये फोटो काफी वायरल हो रही है.