logo-image

इंतजार हुआ खत्म इस दिन खुलेगा केजीएफ (KGF 2) के दूसरे पार्ट से पर्दा

फिल्म केजीएफ की कहानी रॉकी (यश) पर बेस्ड है जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है. फिल्म में सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी है.

Updated on: 14 Dec 2019, 12:18 PM

नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ (KGF 2) के दूसरे पार्ट का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. अब जल्द ही मेकर्स फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाने वाले हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार केजीएफ 2 का फर्स्ट लुक 21 दिसंबर को शाम 5.45 पर रिवील होगा.

कुछ वक्त पहले फिल्म के मुख्य किरदार अधीरा के लुक से पर्दा उठाया गया था. जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), अधीरा (Adheera) का रोल प्ले करेंगे. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. यश (Yash) के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखायी देंगी.

केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गई थी वहीं कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गई. यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था.

फिल्म केजीएफ की कहानी रॉकी (यश) पर बेस्ड है जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है. फिल्म में सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी है.