logo-image

महाराष्ट्र चुनाव में अमिताभ बच्चन-आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं दिया वोट, जानिए वजह

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थीं

Updated on: 22 Oct 2019, 07:48 PM

नई दिल्ली:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कल (21 अक्टूबर) को वोटिंग हुई थी. मैदान में उतरे 3,237 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला 8.97 करोड़ वोटर करेंगे. 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थीं, लेकिन इस बार कई ऐसे कलाकार भी हैं जो मतदान में भाग नहीं ले पाए.

इन कलाकारों की लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), जैकलीन फर्नेंडिस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सनी लियोन (Sunny Leone),अनुपम खेर, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ कैटरीना कैफ , आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे सितारे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: क्या शादी करने वाले हैं रणबीर-आलिया, देखिए VIRAL हो रहा ये कार्ड

ये सभी कलाकार किसी न किसी वजह से अपना वोट नहीं दे पाए. अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ के पास भारत की नागरिकता नहीं है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कनाडा की नागरिकता ले रखी है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्वास्थ्य कारणों से वोट डालने नहीं जा पाए. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत,अनुपम खेर, सोनम कपूर मुंबई में मौजूद नहीं थे. वहीं जैकलीन फर्नांडिस के पास श्रीलंका और सनी लियोन के पास कनाडा की नागरिकता है जिस वजह से ये लोग वोट नहीं डाल पाए.

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने इस एक्ट्रेस को कहा 'खूबसूरत सुपरस्टार'

वहीं मतदान करने वालों की बात करें तो ऋतिक रोशन, हेमा मालिनी, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, जितेंद्र, अभिषेक और ऐश्वर्या राय, सनी देओल, धर्मेंद्र, परेश रावल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), गोविंदा (Govinda) ने मतदान किया.