logo-image

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को है ये गंभीर बीमारी, कहा- कोमा के था करीब

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने पॉप गायक पति निक जोनास (Nick Jonas) से 2018 में दिसंबर में शादी की थी

Updated on: 03 Oct 2019, 11:07 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी पॉप स्टार और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) उस वक्त कोमा के काफी करीब थे जब उन्हें डायबिटीज के होने का पता लगा. उस वक्त निक किशोरावस्था में थे. एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, निक के माता-पिता ने जब देखा कि उनका वजन घटता जा रहा है और उन्हें सोडा पीने की चाह रहती है तो उन्हें अस्तपाल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पाया कि उनका ब्लड सुगर लेवल एक खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है क्योंकि उन्हें टाइप 1 डायबिटीज था. उस वक्त जोनस महज 13 साल के थे.

यह भी पढ़ें: WAR Box Office Collection Day 1: गांधी जयंती पर ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' ने मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़

निक ने सिगार एफिकियोनाडो मैगजीन को बताया, 'मैं कोमा के बहुत करीब था. जैसे कि लगभग एक दिन दूर था, अगर मैं अस्तपाल नहीं गया होता.'उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने माता-पिता से पूछता रहा, 'क्या मैं ठीक हो जाऊंगा?' मैं इस बात को लेकर बहुत चिंतित था कि मैं जो भी करना चाहता था उन सभी कामों को करने की मेरी एक सीमा तय हो जाएगी. मैं बहुत डर गया था.'

यह भी पढ़ें: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

आज निक 27 साल के हैं और उन्हें लगता है कि यह एक मैनेज या काबू में की जाने वाली बीमारी है. निक ने कहा, 'बहुत जल्द मुझे यह पता चल गया कि अगर आप वाकई में बेहद परिश्रमी हैं तो यह आसानी से काबू में की जा सकने वाली बीमारी है.'

View this post on Instagram

#TheSkyIsPink... #Literally 🥰 @faroutakhtar In cinemas on Oct 11. #TeamPixel

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें कि प्रियंका ने अपने पॉप गायक पति निक जोनास से 2018 में दिसंबर में शादी की थी. इस जोड़े ने उमेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' (The Sky Is Pink) में नजर आएंगी.