logo-image

Mr. Lele first look: वरुण धवन ने शेयर किया 'Mr लेले' का पोस्टर, देखकर छूट पड़ेगी हंसी

इन दिनों वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के प्रमोशन में बिजी हैं

Updated on: 13 Jan 2020, 02:02 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके वरुण धवन (Varun Dhawan) अब फिल्म 'Mr लेले' में नजर आएंगे. वरुण ने फिल्म का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. फिल्म 'Mr लेले' (Mr lele) का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा, 'MR लेले Maaza Lele @karanjohar & @shashankkhaitan! #MrLele aa raha hai aag lagaane with non-stop entertainment! Cyu in cinemas on 1st Jan 2021!.'

यह भी पढ़ें: वरुण धवन और कंगना रनौत के बीच अब होगा 'पंगा'

वरुण ने फिल्म मिस्टर लेले का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. फिल्म 'Mr लेले' 1 जनवरी 2021 को रिलीज हो रही है. इस पोस्टर में वरुण धवन अंडरवियर में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में एक पिस्तौल है. इसके साथ ही वरुण डर के मारे अपने हाथ ऊपर किए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वारियर'

View this post on Instagram

Love toh colour blind hota hain booboo @norafatehi @shraddhakapoor #streetdancer3d

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इन दिनों वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के प्रमोशन में बिजी हैं. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के बारे में बात करें तो इस फिल्म में पाकिस्तान और भारत के बीच डांस की जंग दिखाई जाएगी. फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैं, तो वहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पाकिस्तान को.

बता दें कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'Mr लेले' (Mr lele) को बना रहे हैं. फिल्म'Mr लेले' (Mr lele) के निर्देशक शशांक खेतान और वरुण धवन की जोड़ी ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. खबरों के मुताबिक वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार का फिल्म में सरनेम 'लेले' है, इसलिए फिल्म का टाइटल 'मिस्टर लेले' रखा गया है.