logo-image

'छिछोरे' में चेनस्मोकर की भूमिका के लिए ताहिर ने फूंकीं 200 सिगरेट के पैकेट

सुशांत और श्रद्धा की फिल्म इस साल 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म साहो के साथ 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी

Updated on: 05 Sep 2019, 02:27 PM

नई दिल्ली:

'छिछोरे' की रिलीज के लिए कमर कस चुके अभिनेता ताहिर राज भसीन ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी से बने सिगरेट के 200 पैकेट सिगरेट पीनी थी, क्योंकि फिल्म में उनका किरदार एक चेनस्मोकर है.

ताहिर ने कहा, "'छिछोरे' में मेरा किरदार डेरेक एक चेनस्मोकर है. खेल में कॉलेज का पोस्टर बॉय होने के बावजूद वह निरंतर सिगरेट पीता है. समस्या यह थी कि मैं वास्तविक जीवन में धूम्रपान नहीं करता हूं. मैं हमेशा से ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहा हूं और मैंने कभी धूम्रपान नहीं किया और धूम्रपान की आदत को कभी बढ़ावा भी नहीं दूंगा."

फिल्म में ताहिर डेरेक की भूमिका निभा रहे हैं, जो निर्देशक नितेश तिवारी के वास्तविक जीवन में इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके सीनियर थे. वास्तविक डेरेक नितेश के बेहद करीबी दोस्त थे और वह एक उत्साही और समर्पित खिलाड़ी थे, जो सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते थे. अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करना था और किरदार में परिपक्व दिखना था.

यह भी पढ़ें: सनी लियोन को Prank करना पड़ा भारी, अब इस शख्स से लेंगी बदला

ताहिर ने आगे कहा, "मुझे स्क्रीन पर भूमिका निभानी थी और उसे पर्दे पर जीवंत करना था. मुझे एक सुझाव की आवश्यकता थी और तभी आर्ट डिपार्टमेंट एक शानदार सुझाव के साथ आया. उन्होंने ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी के पत्तों से सिगरेट के 200 पैकेटों को तैयार किया, जो कि जलने पर पर्दे पर बिल्कुल सिगरेट के धुएं जैसा दिखता है.'

बता दें कि सुशांत और श्रद्धा की फिल्म इस साल 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म साहो के साथ 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया.

'छिछोरे' फिल्म का पूरा ट्रेलर कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. जिसमें इमोशन भी है. ट्रेलर की शुरुआत सुशांत की आवाज से होती है जिसमें वह कहते हैं-पता नहीं क्या जादू है कॉलेज लाइफ में, जहां अनजाने मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं. जिंदगीभर के लिए....

(इनपुट आईएएनएस से)