logo-image

Video: बच्चे ने लिखा प्रधानमंत्री को खत, देखिए 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में एक 8 साल के बच्चे और उसकी मां के स्ट्रगल को दिखाया गया है.

Updated on: 11 Feb 2019, 06:11 PM

नई दिल्ली:

पिछले काफी समय से चर्चा में रही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर इमोशनल कर देने वाला है जो कि आपके दिल को छू जाएगा. यह फिल्म देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे पर आधारित है. यह झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है.

फिल्म के ट्रेलर में एक 8 साल के बच्चे और उसकी मां के स्ट्रगल को दिखाया गया है. 2.30 के इस ट्रेलर की शुरुआत एक 8 साल के बच्चे से होती है जो पीएम आवास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है. 8 साल का ये बच्चा अपनी मां के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री को खत लिखता है. जिसमें वह अपने शौचालय बनाने की मांग करता है. वह अपने इस खत में लिखता है कि अगर आपकी मां के साथ ऐसा होता तो आपको कैसा लगता?

इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आपको नेशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अलबिजूरी और नचिकेत पूर्णपत्रे दिखाई देंगे. यह फिल्म 15 मार्च 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.