logo-image

Uttarakhand Exit Poll 2019: उत्तराखंड में किस पर पड़ेगा 5 का पंजा ?

ज स्टेट (News State) थोड़ी देर बाद लेकर आएगा महाएग्जिट पोल. जिसमें पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा.

Updated on: 19 May 2019, 10:02 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया है. अब जनता को चुनाव के नतीजों का इंतजार रहेगा. लेकिन नतीजों से पहले हर कोई जानना चाहता है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी ? इसी के मद्देनजर मतदान खत्म होते ही News Nation आपके लिए उत्तराखंड का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आया है. न्यूज स्टेट (News State) थोड़ी देर बाद लेकर आएगा महाएग्जिट पोल. जिसमें पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. 23 मई को कौन उत्तराखंड में कौन जीतेगा. एग्जिट पोल जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में कुल वोट प्रतिशत घटा

2019 के चुनाव में राज्य का कुल वोट प्रतिशत भी घटा है. इस बार राज्य में 61.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि 2014 के चुनाव में मतदान प्रतिशत 62.15 प्रतिशत था.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

2 फीसदी लोगों की पसंद NOTA

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 9 फीसदी वोट अन्‍य को मिल रहे हैं, जबकि 2 फीसदी लोग नोटा की ओर जा रहे हैं.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

वोट शेयर

BJP- 51%


CONG- 38%


OTH- 9%


NOTA- 2%

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

कांग्रेस क्लीन स्वीप हुई, लेकिन वोट प्रतिशत में इजाफा

एग्जिट पोट में भले ही कांग्रेस पार्टी क्लीन स्वीप होती दिख रही है, लेकिन इस पार्टी का इस बार बीजेपी के मुकाबले वोट प्रतिशत बढ़ा है. पिछली बार 2014 में 34.4 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को चुना, जबकि 2019 में इसके वोट प्रतिशत में 3.6 फीसदी इजाफा हुआ है. इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी की लोकप्रियता में आई कमी

अगर इस बार भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता में कमी आई है. 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 5 फीसदी घटा है. पिछली बार 2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब 56 फीसदी थी, जो इस बार घटकर 51 फीसदी पर आ गया है.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड लोकसभा सीट

BJP- 51 सीट


CONG- 38 सीट


OTH- 9 सीट


NOTA- 2 सीट

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

सभी सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले News State के एग्‍जिट पोल (Uttarakhand exit poll results 2019) में भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तराखंड की सभी सीटों में क्लीन स्वीप कर रही है. 2014 में भी बीजेपी ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. जहां कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नसीब नहीं हुई थी, तो इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस का हाथ खाली नजर आ रहा है.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

सभी सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले News State के एग्‍जिट पोल (Uttarakhand exit poll results 2019) में भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तराखंड की सभी सीटों में क्लीन स्वीप कर रही है. 2014 में भी बीजेपी ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. जहां कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नसीब नहीं हुई थी, तो इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस का हाथ खाली नजर आ रहा है.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

2014 में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी

2014 में भी बीजेपी ने प्रदेश की सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. जहां कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नसीब नहीं हुई थी.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इस बार कुल 52 उम्मीदवारों ने राज्य में अपनी किस्मत आजमाई, जहां मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच था. 

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड की 5 सीटों पर 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था

उत्तराखंड की 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ है. राज्य में 61.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि 2014 के चुनाव में मतदान प्रतिशत 62.15 प्रतिशत था.