logo-image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया

पीएम नरेंद्र मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता

Updated on: 25 May 2019, 10:35 PM

नई दिल्‍ली:

NDA Parliament Meeting LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद नरेंद्र मोदी शनिवार को सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे हैं. इस लोकसभा चुनाव में एनडीए ने पीएम मोदी की अगुवई में पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल की है. इस बार एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसद सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं. इनके अलावा एनडीए के बड़े नेता भी सेंट्रल हॉल में पहुंच चुके हैं.  दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यसमिति की भी आज बड़ी बैठक बुलाई गई है. अटकलें हैं कि बैठक में राहुल गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उधर पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्‍यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें जगन मोहन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जगन मोहन 30 मई को शपथ लेने वाले हैं.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया

राष्ट्रपति भवन: भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (1) के तहत, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, आज नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधान मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया. 


 



calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

संविधान को साक्षी मानकर हम संकल्प लें कि देश के सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है - पीएम मोदी

संविधान को साक्षी मानकर हम संकल्प लें कि देश के सभी वर्गों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. पंथ-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. हम सबको मिलकर 21वीं सदी में हिंदुस्तान को ऊंचाइयों पर ले जाना है. सबका साथ, सबका विकास और अब सबका विश्वास ये हमारा मंत्र है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें माइनॉरिटी का विश्वस भी जीतना है - पीएम मोदी

दुर्भाग्य से देश की माइनॉरिटी को उस छलावे में ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है, उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती। 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेदना है। हमें विश्वास जीतना है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

देश पर इस गरीबी का जो टैग लगा है, उससे देश को मुक्त करना है - पीएम मोदी

देश पर इस गरीबी का जो टैग लगा है, उससे देश को मुक्त करना है. गरीबों के हक के लिए हमें जीना-जूझना है, अपना जीवन खपाना है. गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश की माइनॉरिटी के साथ हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा- पीएम मोदी

देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा, एक फैशन का हिस्सा बन गया, भ्रमजाल में रहा. पांच साल के कार्यकाल में हम कह सकते हैं कि हमने गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है - पीएम मोदी

2014 में मैंने कहा था कि मेरी सरकार देश के दलितों, गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, आदिवासियों को समर्पित है. आज फिर मैं कहना चाहता हूं कि 5 साल में हमने उस बात से अपने को ओझल नहीं होने दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है - पीएम मोदी

2014 से 2019 तक हमने गरीबों के लिए सरकार चलाई और आज मैं बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि ये सरकार देश के गरीबों ने बनाई है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है - पीएम मोदी

वीआईपी कल्चर से देश को बड़ी नफरत है. हम भी नागरिक हैं तो कतार में क्यों खड़े नहीं रह सकते. मैं चाहता हूं कि हमें जनता को ध्यान में रखकर खुद को बदलना चाहिए. लाल बत्ती हटाने से कोई आर्थिक फायदा नहीं हुए, जनता के बीच अच्छा मैसेज गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं न मंत्रिपद जाते हैं - पीएम मोदी

इस देश में बहुत ऐसे नरेन्द्र मोदी पैदा हो गए हैं, जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है. जो भी जीतकर आए हैं, सब मेरे हैं. सरकार और कोई बनाने वाला नहीं है, जिसकी जिम्मेवारी है वही बनाने वाले हैं. अखबार के पन्नों से न मंत्री बनते हैं, न मंत्रिपद जाते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है - पीएम मोदी

हम न हमारी हैसियत से जीतकर आते हैं, न कोई वर्ग हमें जिताता है, न मोदी हमें जिताता है। हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है। हम जो कुछ भी हैं मोदी के कारण नहीं, जनता जनार्दन के कारण हैं। हम यहां अपनी योग्यता के कारण नहीं हैं, जनता जनार्दन के कारण हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

हमारा मोह हमें संकट में डालता है- पीएम मोदी

हमारा मोह हमें संकट में डालता है. इसलिए हमारे नए और पुराना साथी इन चीजों से बचें क्योंकि अब देश माफ नहीं करेगा. हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारियां है. हमें इन्हें निभाना है. वाणी से, बर्ताव से, आचार से, विचार से हमें अपने आपको बदलना होगा: पीएम मोदी

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

NDA के पास एनर्जी और सिनर्जी दोनों हैं - पीएम मोदी

एनडीए के पास दो महत्वपूर्ण चीजें हैं, जो हमारी अमानत है. एक है एनर्जी और दूसरा है सिनर्जी. ये एनर्जी और सिनर्जी एक ऐसा केमिकल है, जिसको लेकर हम सशक्त और सामर्थ्यवान हुए हैं. जिसको लेकर हमें आगे चलना है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

भारत की आजादी के बाद पार्लियामेंट में इतनी बड़ी तादात में महिला सांसद बैठने की ये पहली घटना होगी - पीएम मोदी

इस बार माताओं-बहनों ने कमाल कर दिया है. भारत की आजादी के बाद पार्लियामेंट में इतनी बड़ी तादात में महिला सांसद बैठने की ये पहली घटना होगी. ये अपने आप में बहुत बड़ा काम हमारी मातृ शक्ति द्वारा हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी -पीेएम मोदी

मेरे जीवन के कई पड़ाव रहे, इसलिए मैं इन चीजों को भली-भांति समझता हूं, मैंने इतने चुनाव देखे, हार-जीत सब देखे, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मेरे जीवन में 2019 का चुनाव एक प्रकार की तीर्थयात्रा थी: पीएम मोदी

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

2014 की तुलना में इस बार ज्यादा वोट मिले हैं- पीएम मोदी

2014 में भाजपा को जितने वोट मिले और 2019 में जो वोट मिले, उनमें जो वृद्धि हुई है, यह वृद्धि करीब-करीब 25 प्रतिशत है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

हम दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह रहेगा है कि मानवीय संवेदनाओं के साथ अब हमारा कोई पराया नहीं रह सकता है।. इसकी ताकत बहुत बड़ी होती है. दिलों को जीतने की कोशिश करेंगे: पीएम मोदी


 
calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

जनप्रतिनिधि के लिए कोई भेद भाव की सीमा रेखा नहीं होती - पीेएम मोदी

जनप्रतिनिधि के लिए कोई भेद भाव की सीमा रेखा नहीं होती. जो हमारे साथ थे, हम उनके लिए भी हैं, जो भविष्य में हमारे साथ होंगे हम उनके लिए भी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

ये देश परिश्रम की पूजा करता है और ईमान को सर पर बिठाता है - पीएम मोदी

ये देश परिश्रम की पूजा करता है. ये देश ईमान को सर पर बिठाता है. यही इस देश की पवित्रता है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है- पीएम मोदी

विश्वास की डोर जब मजबूत होती है, तो प्रो-इंकंबेंसी वेव पैदा होती है, यह वेव विश्वास की डोर से बंधी हुई है. ये चुनाव पॉजिटिव वोट का चुनाव है. फिर से सरकार को लाना है, काम देना है, जिम्मेदारी देनी है. इस सकारात्मक सोच ने इतना बड़ा जनादेश दिया है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है - पीएम मोदी

भारत के लोकतांत्रिक जीवन में, चुनावी परंपरा में देश की जनता ने एक नए युग का आरंभ किया है. हम सब उसके साक्षी हैं. 2014 से 2019 तक देश हमारे साथ चला है, कभी-कभी हमसे दो कदम आगे चला है, इस दौरान देश ने हमारे साथ भागीदारी की है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है - पीएम मोदी

आम तौर पर कहा जाता है कि चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है। लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है। इस चुनाव ने दिलों को जोड़ने काम किया है। ये चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है - पीएम मोदी

आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है: पीएम मोदी

भारत के लोकतंत्र को हमें समझना होगा. भारत का मतदाता, भारत के नागरिक के नीर, क्षीर, विवेक को किसी मापदंड से मापा नहीं जा सकता है. हम कह सकते हैं सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है. सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

ये चुनाव बहुत ही बड़ा और व्यापक होता है- पीएम मोदी

ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है। इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था- पीएम मोदी

भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था, मतदान भी अनेक रंगों से भरा था। लेकिन विजयोत्सव उससे भी अधिक शानदार था। देश के साथ विश्वभर के भारत प्रेमियों ने इस विजयोत्सव में हिस्सा लिया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है: पीएम मोदी

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

देश की राजनीति में बदलाव का कारण आप सब का नेतृत्व है- पीेएम मोदी

देश की राजनीति ने जो बदलाव आया है, आप सभी ने इसका नेतृत्व किया है. आप सभी अभिनंदन के आभारी हैं. लेकिन जो सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं वे विशेष अभिनंदन के आभारी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है- पीएम मोदी

सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है. हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

PM मोदी ने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया

मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं.



calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

नवनिर्वाचित सदस्यों को पीएम मोदी ने दी बधाई

आप सभी को बधाई के पात्र हैं, लेकिन पहली बार चुने गए लोग इससे भी बड़े पात्र हैं. मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी.



calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोदी जी के समर्थन में मतदान- अमित शाह

कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से कच्छ तक जनता ने मोदी जी के समर्थन में मतदान किया है। चुनाव प्रक्रिया के समय देश में हर जगह मोदी जी की सुनामी दिखाई देती थी, इस सुनामी ने विपक्षी पार्टियों को ध्वस्त कर दिया है: अमित शाह



calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

60 के दशक के बाद देश परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण के नासूरों से डसा हुआ था- अमित शाह

60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था. हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था. 2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है: अमित शाह



calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

मोदी के आने के बाद देश वासियों को विश्वास हुआ कि कोई ऐसा कर सकता है- अमित शाह

जनता के मन में एक टीस थी कि आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं होती. मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है: अमित शाह

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

पांच साल बाद पीएम मोदी को दोबारा स्वीकारा है- अमित शाह

जिस प्रकार से मोदी जी ने पांच साल शासन चलाया उसको देश की जनता ने स्वीकारा है. वो बताता है कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी एक्सपेरिमेंट को मन से फिर एक बार स्वीकारा है: अमित शाह

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

चुनावी अभियान के समय बहुत से सवाल उठाए जाते थे- अमित शाह

चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा.



calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

हमें जनता का अपार समर्थन मिला है - अमित शाह

ये प्रचंड जनादेश जो हमें मिला है वो ऐतिहासिक जनादेश है. भाजपा के 303 सांसद चुनकर आना और एनडीए के 353 सांसद चुनकर आना जनता का अपार समर्थन है.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने छुए लाल कृष्ण आडावाणी के पैर

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव जीतने के बाद संसदीय दल की बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए की ओर से भी संसदीय दल का नेता चुना गया. 



calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडीपड्डी के. पलानीस्वामी ने दिया पीएम मोदी को समर्थन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईडीपड्डी के पलानीस्वामी ने भी अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

बिहार के राम विलास पासवान ने दिया पीएम मोदी को समर्थन

बिहार की लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को दिया समर्थन

पंजाब के राष्ट्रीय शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया समर्थन

बिहार से जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए समर्थन दिया.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

सहयोगी दलों ने भी सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

भारतीय जनता पार्टी के समर्थित सभी दलों के अध्यक्षों ने भी अपनी तरफ से संसदीय दल का नेता चुने जाने के लिए पीएम मोदी को समर्थन दिया.



calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

पीेएम मोदी चुने गए बीजेपी के संसदीय दल के नेता

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल के नेता के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम का प्रस्तावित किया. जिसके समर्थन में पहले राजनाथ सिंह फिर नितिन गडकरी और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित सांसदों ने हाथ उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

PM नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पुहंचे

पीएम नरेंद्र मोदी संसदीय दल की मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 



calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

सेंट्रल हॉल में पार्लियामेंट्री बैठक के लिए एनडीए के नेता पहुंच चुके हैं थोड़ी देर में शुरू हो सकती है पार्लियामेंट्री मीटिंग. 



calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

NDA के नेता पार्लियामेंट मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे

NDA के नेता पार्लियामेंट मीटिंग के लिए सेंट्रल हॉल में पहुंचे. 

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी पहुंची सेंट्रल हॉल

मथुरा से सांसद चुनी गईं बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा, मोदी जी ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे देश को प्रभावित किया है. मैं भी जीतकर आई हूं, मुझे खुशी है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ अच्छा काम दिया, यही कारण है कि मैं आज यहां उपस्थित हूं. 



calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

अभिनेता से नेता बने गुरदास पुर के सांसद सनी देओल पार्लियामेंट मीटिंग के लिए पहुंचे

अभिनेता से नेता बने और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देओल एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए पहुंचे.



calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

कांग्रेस कार्यसमित को उम्‍मीद है कि बीजेपी सरकार इन समस्‍याओं को तत्‍काल हल करेगी : रणदीप सिंह सुरजेवाला

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

बीजेपी की जवाबदेही है कि इन समस्‍याओं का तत्‍काल समाधान किया जाए: सुरजेवाला 

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

कई राज्‍यों में सूखे के चलते किसानों की हालत खराब हो रही है. देश की संस्‍थाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं: सुरजेवाला 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नफरत फैलाने वाले ताकतों से लोहा लेने के लिए सक्षम है. ईरान पर प्रतिबंध लगने के बाद तेल की बढ़ती कीमतों, बैंकों की स्‍थिरता, एनडीएफसी की आर्थिक स्‍थिरता, निजी निवेश की कमी की संकट का कोई हल नहीं निकल रहा: सुरजेवाला 

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस कार्यसमिति उन चुनौतियों को स्‍वीकार करती है, जिनकी वजह से प्रतिकूल जनादेश आया. CWC पार्टी अध्‍यक्ष को पूरा अधिकार देती है कि वे पार्टी में जैसे चाहें, फेरबदल कर सकते हैं: रणदीप सिंह सुरजेवाला 

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी ने कार्यसमिति की बैठक में इस्‍तीफे की पेशकश की, लेकिन सदस्‍यों ने विपरीत हालात में राहुल गांधी के नेतृत्‍व की आवश्‍यकता पर बल दिया. 

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस रणदीप सुरजेवाला कर रहे हैं. 

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी की आज शाम संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

CWC ने नामंजूर किया राहुल गांधी का इस्‍तीफा

सूत्रों के अनुसार, CWC ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्‍लिकार्जुन खड्गे, एके एंटोनी ने राहुल गांधी से कहा कि यह समय कठिन है, लेकिन इस्‍तीफा इसका हल नहीं है. 

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

CWC की बैठक में मौजूद सदस्‍यों में से केवल तीन नेता ही इस बार का लोकसभा चुनाव जीत पाए हैं: सोनिया गांधी, राहुल गांधी (वायनाड से, अमेठी से मिली करारी हार) और असम से गौरव गोगोई. बाकी उपस्‍थिति सभी नेता चुनाव हार गए हैं. 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, CWC के सामने मैं इस्‍तीफा देता हूं.


CWC सदस्‍यों ने कहा, इस्‍तीफा अस्‍वीकार किया जाता है. 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, मैं हार की जिम्‍मेदारी लेता हूं.


CWC सदस्‍यों ने कहा, हार के लिए अकेले राहुल गांधी जिम्‍मेदार नहीं. 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी से कहा, हार-जीत लगी रहती है, इस्‍तीफा देने की जरूरत नहीं है.  

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

कार्ससमिति के सदस्‍यों ने राहुल गांधी के इस्‍तीफे के विरोध में कहा कि कांग्रेस ने उन्‍हीं के नेतृत्‍व में पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला किया है. इस्‍तीफा नहीं होना चाहिए. 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

CWC के कई सदस्‍यों ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को इस्‍तीफा न देने का अनुरोध किया. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से की अकेले में बात, इस्‍तीफा न देने की सलाह दी. 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने CWC की बैठक में इस्‍तीफे की पेशकश कर दी है. बैठक में इस पर चर्चा हो रही है. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु : डीएमके अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन के साथ चुने गए नए विधायक और सांसदों ने चेन्‍नई में शनिवार को पार्टी के पूर्व सुप्रीमो स्‍व. करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि 6 महीने में कांग्रेस की लहर बदल गई. यह जीत हमारे संगठन की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. इस जीत की बधाई देने ही में दिल्ली पहुंची हूं. हमने 2014 का रिकॉर्ड दोबारा दोहराया है, मैं जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

कांग्रेस मुख्‍यालय में CWC की बैठक शुरू हो चुकी है. 



calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी भी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचीं 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी CWC की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे



calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

CWC की बैठक के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे



calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

CWC की बैठक के लिए कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और दीपेंद्र हुड्डा 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचीं, थोड़ी ही देर में शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 



calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

CWC की बैठक में इन मुद्दाें पर हो सकती है चर्चा

सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के चुनावी अभियान की भी चर्चा हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करने (चौकीदार चोर है), राफेल मुद्दे को अन्य मुद्दों से ज्यादा तूल देने, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को सही से न भुनाने, सैम पित्रौदा और मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं के विवादित बयानों पर भी चर्चा की जाएगी.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी को इस्‍तीफा देने से रोकने की हो रही कोशिश

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, एके एंटोनी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, राज बब्ब‍र आदि नेता शामिल होंगे. मीडिया सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी को इस्‍तीफे की पेशकश न करने की सलाह दी जा रही है और उन्‍हें मनाने की कोशिश की जा रही है. 

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाएंगे. 27 मई को वे वाराणसी के दौरे पर होंगे.



calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होने वाली है. राहुल गांधी के इस्‍तीफा देने की अटकलें तेज, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश अध्‍यक्ष से दे सकते हैं इस्‍तीफा

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं सीएम कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में वे इस्‍तीफा दे सकते हैं.