logo-image

Assembly Election 2024: लोकसभा के साथ इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, देखें शेड्यूल

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं, ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे. जबकि आंध्र में 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 16 Mar 2024, 06:08 PM

नई दिल्ली:

Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया. देश की सभी 543 सीटों पर मतदान की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की तिथि भी सामने आ चुकी है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनावों की तारीखों की घोषणा भी हो गई है. ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे.

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान

अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों के लिए  इस बार 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. इससे पहले 2019 विधानसभा चुनाव 1 चरण में हुए थे. यहां सभी सीटों पर मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 9 अप्रैल को हुए थे.

ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे

ओडिशा में 147 सीटों के लिए  4 चरणों में चुनाव होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. 2019 में भी यहां पर  विधानसभा चुनाव 4 चरण में हुए थे. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव दो चरण (10 अप्रैल और 17 अप्रैल) में हुए थे.

आंध्र प्रदेश में 13 मई को डाले जाएंगे वोट

आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को एक ही चरण में वोटिंग होगी. 2019 में भी विधानसभा चुनाव 1 चरण में हुए थे. यहां 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.  चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ 4 जून को जारी होंगे.