logo-image

VIDEO: साध्वी प्रज्ञा जेल के दिनों को याद कर रो पड़ी, कहा- मुझे चौड़े बेल्ट से मारा जाता था

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साध्वी प्रज्ञा ने जेल में बीते दर्दनाक पलों के बारे में बताया. इस दौरान वो रो पड़ी.

Updated on: 18 Apr 2019, 06:26 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल सीट से उतारा है. खुद को बीजेपी कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक्शन में आ गई हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साध्वी प्रज्ञा ने जेल में बीते दर्दनाक पलों के बारे में बताया. इस दौरान वो रो पड़ी. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'वो लोग मुझे गैर-कानूनी तरीके से 13 दिन तक जेल में रखा और पहले ही दिन बिना कुछ पूछे मुझे पीटने लगे. चौड़े बेल्ट से मुझे मारते थे. जेल में मुझे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. पीटने वाले मुझसे जबरन झूठ बुलवाया जाता था. कुछ लोग चाहते हैं कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. लेकिन एनआईए ने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. मुझे राजनीति का अनुभव है, मैं कभी विवादों में नहीं रही.'

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ते हुए एक महिला को प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगी और प्रताड़ना के सबूत भी देंगी.

इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाया पति-धर्म तो कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा- अब पार्टी-धर्म निभाएं और मेरे लिए करें प्रचार

साध्वी ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ा है, हिंदू आतंकवाद बताया, एक महिला को प्रताड़ित किया, दिग्विजय सिंह सबूत मांग रहे हैं तो उन्हें प्रताड़ना के सबूत दिए जाएंगे.