logo-image

प्रियंका गांधी को राजनीति में लाना कांग्रेस का सबसे बड़ा परिवारवाद : पीएम मोदी

बोले पीएम मोदी, मैंने गांधी परिवार पर कभी हमला नहीं किया है, मैं वंशवाद का सैद्धांतिक विरोध करता हूं

Updated on: 10 Apr 2019, 12:12 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 अप्रैल मंगलवार को एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने देशहित से जुड़े कई मुद्दे पर बेबाक बात की. पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा, विपक्षियों का हमला, हमला, राफेल, नेहरू-गांधी परिवार समेत तमाम मुद्दों पर बात रखी. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को राजनीति में लाना परिवारवाद को बढ़ावा देता है. उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को मैच्योर बताते हुए कहा कि इससे कालाधन, करप्शन सरीखे मुद्दों से लड़ा जा सकता है. वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम ने आतंकवादियों के प्रति नरमी बरतने वाला करार दिया. 

यह भी पढ़ें - फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को मिला 'यू' प्रमाण-पत्र, इस दिन होगी रिलीज

मैंने कभी जवाहर लाल नेहरू पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. मैंने लाल किले से बोला है कि देश आज जहां पर पहुंचा है, उसमें सभी सरकारों का कोई न कोई योगदान है. लेकिन सरदार वल्लभ भाई अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की प्राथमिकता अलग होती. मैंने गांधी परिवार पर कभी हमला नहीं किया है. मैं वंशवाद का सैद्धांतिक विरोध करता हूं. इसलिए इस प्रकार से सहानुभूति लाभ लेने के लिए, मोदी हमारे साथ ये कर रहे हैं, मोदी हमारे साथ वो कर रहे हैं. मेरा कोई विरोध नहीं है, सिर्फ सैद्धांतिक विरोध है. राहुल गांधी के दो जगहों से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी दो सीटों से चुनाव लड़ सकता है. संविधान में व्यवस्था है.