logo-image

चुनाव नतीजे से पहले BJP को लगा झटका, मणिपुर में NPF ने अपना समर्थन वापस लिया

मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

Updated on: 18 May 2019, 11:37 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब मात्र चंद दिन ही बाकी है लेकिन इससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने कहा, 'एनपीएफ के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी की लंबी बैठक हुई और हमने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.'

इस बारे में एनपीएफ चीफ टी आर जेलियांग ने ट्वीट करके कहा, 'पार्टी अधिकारियों और मणिपुर में एनपीएफ के विधायकों की मीटिंग के बाद हमने फैसला लिया है कि हम सैद्धातिंक रूप से मणिपुर की बीजेपी सरकार से लोकसभा चुनाव के बाद समर्थन वापस लेंगे. यह फैसला बीजेपी के उदासीन रवैये के चलते लिया गया है.'

बता दें कि 60 सीटों वाले मणिपुर में एनपीएफ के चार विधायक हैं और बीजेपी के एन बीरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21, एनपीएफ को 4, एनपीईपी को 4, एलजेपी को एक, टीएमसी को एक और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थी.