logo-image

मथुरा में हेमा मालिनी ने फिर खिलाया कमल, रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को 2.93 लाख वोटों से दी मात

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिल गया है.

Updated on: 24 May 2019, 05:02 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर जनता की सेवा करने का मौका मिल गया है. हेमा मालिनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को भारी मतों से हराया है. हेमा ने कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 2.93 लाख वोटों से मात दी. इस चुनाव में हेमा मालिनी को 6,67,342 वोट मिले. जबकि कुंवर नरेंद्र सिंह 3,77,319 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के महेश पाठक को महज 27,970 वोट मिले.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

इस सीट पर हेमा मालिनी, कुंवर नरेंद्र सिंह और महेश पाठक सहित 12 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट पर 60.48 फीसदी वोट डाले गए थे. यहां मुख्य मुकाबला हेमा मालिनी और कुंवर नरेंद्र सिंह के बीच था.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

मथुरा लोकसभा चुनाव-2019

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 कुँवर नरेन्‍द्र सिंंह राष्ट्रीय लोक दल 377319 503 377822 34.26
2 महेश पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस 27970 114 28084 2.55
3 हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी 667342 3951 671293 60.88
4 ओमप्रकाश स्वतंत्र जनताराज पार्टी 5090 5 5095 0.46
5 छत्त्तर उर्फ छत्रपाल सिंह निषाद बहुजन मुक्ति पार्टी 780 14 794 0.07
6 जगवीर सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 467 3 470 0.04
7 जसवन्त सिंह बघेल राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 1240 5 1245 0.11
8 जसवीर सिंह राष्ट्रीय नौजवान दल 1628 2 1630 0.15
9 दिनेश गौतम भारतीय अनारक्षित पार्टी 2360 3 2363 0.21
10 रामदेव गौतम भारतीय लोक सेवा दल 1260 1 1261 0.11
11 प्रमोद कृष्ण निर्दलीय 1489 1 1490 0.14
12 फक्कड़ बाबा निर्दलीय 4084 2 4086 0.37
13 रामदास त्यागी निर्दलीय 1295 3 1298 0.12
14 NOTA इनमें से कोई नहीं 5788 12 5800 0.53
Total 1098112 4619 1102731

यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार के लिए पार्टी खत्म, क्या बसपा के साथ गठबंधन पड़ा महंगा ?

गौरतलब है कि 2014 में हेमामालिनी इस सीट से विजयी रही थीं. पिछले चुनाव में हेमा मालिनी ने 3,30,743 मतों से जीत दर्ज की थी. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को 5,74,633 यानी 53.29 फीसदी वोट मिले थे. उनके निकटतम आरएलडी प्रत्याशी जयंत चौधरी के पक्ष में 2,43,890 यानी 22.62 फीसदी वोट पड़े थे. इसके अलावा बसपा से योगेश कुमार नौहवार को महज 16.10 फीसदी (1,73,572) वोट मिले थे.