logo-image

Today History: आज ही के दिन नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर रखा था कदम, पढ़िए 21 जुलाई का इतिहास

इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा.

Updated on: 21 Jul 2019, 08:48 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

और पढ़ें: YouTube का हावी हो रहा क्रेज, बच्चों में भविष्य को लेकर ये है प्लानिंग

20 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं- 

- युवा हेरो स्ट्रैटस ने 356 ईपू में अपनी प्रसिद्धि के लिए प्राचीन विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल आर्टिमिस के मंदिर में आग लगा दी.

- औरंगजेब ने 1658 में अपने अनौपचारिक राज्याभिषेक का जश्न मनाया.

- बेल्जियम ने 1831 में नीदरलैंड से स्वतंत्रता हासिल की, लियोपोल्ड प्रथम राजा बने.

- कोलकाता में भारत के पहले सार्वजनिक थियेटर हाॉल स्टार थियेटर की शुरुआत 1883 में हुई.

- लॉर्ड के मैदान पर 1884 को पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया.

- ब्रिटेन के आविष्कारक डनलप ने 1888 में टायर और टयूब तैयार किया जिससे परिवहन साधनों की गति बढ़ी.

- 13 साल तक चले निर्माण कार्य के बाद रूस ने 1904 में 4607 किलोमीटर लम्बी ट्रांस साइबेरियन रेल लाइन का काम पूरा हुआ

- सोवियत संघ ने 1940 में एस्टोनिया लातविया और लिथुआनिया पर कब्जा किया.

- संविधान ने 1947 में राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकृत किया.

- इंडोनेशिया में पहला राजनीतिक चुनाव 1947 को शुरू हुआ.

- श्रीलंका (तब सीलोन) में 1960 को सीरीमावो भंडारनायके विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी.

- भारत चीन के बीच सीमा पर 1962 में युद्ध हुआ .

ये भी पढ़ें: मेडिकल के छात्रों को सरकार देने जा रही बड़ी राहत, एमएस-एमडी के लिए नीट पीजी से मिलेगी मुक्ति

- काशी विद्यापीठ को 1963 में विश्वविद्यालय का दर्जा मिला.

- नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर 1969 को कदम रखा.

- इन्सैट-1 सी को 1988 में इन्सैट प्रणाली को पूर्ण रूप से सक्षम बनाने के लिए 93.5° पूर्व स्थिति के लिए कोरू से 21 जुलाई, 1988 को प्रमोचित किया गया था.

- संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 2004 में भारी बहुमत से पश्चिमी किनारे के फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से इस्रायल को बाढ़ हटाने का प्रस्ताव पारित किया.

- वांशिगटन में 2007 को चार दिनों तक चले विचार-विमर्श के बाद भारत-अमेरिका परमाणु समझौते का प्रारूप तैयार किया गया.

- हैरी पॉटर सीरिज की आखिरी किताब 2007 में ‘हैरी पॉटर एंड द डेवली हैलोज’ जारी की गई.

- प्रतिभा पाटिल 2007 में भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.

- नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय मूल के रामबरन यादव को 2008 में नेपाल का पहला राष्ट्रपति चुना गया.

- बेल्जियम के महाराज अल्बर्ट द्वितीय ने 2013 में बेटे फिलिप की ताजपोशी के लिए राजगद्दी छोड़ी.

और पढ़ें: अब शादी में खाना बर्बाद करना आपको पड़ सकता है भारी, लगेगा 5 लाख का जुर्माना

21 जुलाई को हुए जन्म – (Died on 21 July)

  • अंगरेजी समाचार एजेंसी राइटर के संस्थापक जूलियस राइटर का जन्म 1816 को हुआ था.
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार उमाशंकर जोशी का जन्म 1911 को हुआ था.
  • ब्रिटिश अभिनेत्री मॉली सगडेन का जन्म 1922 को हुआ था.
  • मशहूर फ़िल्मी गीतकार आनंद बख्शी का जन्म 1930 को हुआ था.
  • भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान का जन्म 1947 को हुआ था.
  • अमेरिकी हास्य अभिनेता रॉबिन विलियम्स का जन्म 1951 को हुआ था.
  • भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चंदू बोर्डे का जन्म 1951 को हुआ था.
  • भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान का जन्म 1951 को हुआ था.
  • दक्षिण अफ्रिकी क्रिकेट खिलाड़ी बैरी रिचर्ड्स का जन्म 21 जुलाई 1951 को हुआ था.
  • कैट स्टीवेंस के नाम से प्रसिद्ध युसुफ इस्लाम, गीतकार, गायक का जन्म 21 जुलाई 1951 को हुआ था.

21 जुलाई को हुए निधन – (Died on 21 July)

  • फ़्रांस के विख्यात रसायनशास्त्री केन्ट क्लोड लुईस गर्टले का निधन 1822 ईसवी को हुआ.
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी का निधन 21 जुलाई 1906 को हुआ था.
  • श्री रामकृष्ण परमहंस की धर्मपत्नी शारदा मां का निधन 21 जुलाई 1920 को हुआ था.
  • भूटान के तीसरे राजा जिग्मे दोरजी वांग्चुक का निधन 21 जुलाई 1972 को हुआ था.
  • प्रसिद्ध तमिल अभिनेता शिवाजी गणेशन का निधन 21 जुलाई 2001 को हुआ था.
  • 'भारतीय शास्त्रीय संगीत' की प्रसिद्ध गायिका गंगूबाई हंगल का निधन 2009 में हुआ.