logo-image

UP Lekhpal Recruitment 2022: इन खास नियमों के साथ होगा परीक्षा का आयोजन, एग्जाम डेट्स की देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8,085 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही परीक्षा की तारीखों का एलान होने वाला है. इस भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके PET के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

Updated on: 03 Mar 2022, 07:52 PM

नई दिल्ली :

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हुई एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही यह भर्ती पहले ही अपने शेड्यूल से पीछे चल रही है और अब अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभ्यर्थी काफी निराश हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे. 

यह भी पढ़ें: UP Lekhpal Bharti 2022: इन Effective Education Tips से कर सकते हैं आप यूपी में लेखपाल बनने की तैयारी, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी

राज्य में लेखपालके 8085 पदों के लिए आयोजित हो रही इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले रहे हैं और इसकी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके PET के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वहीं, अगर आपने भी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिएआप सफलता के UPSSSC Lekhpal Foundation Batch 2022 की सहायता ले सकते हैं और परीक्षा से पहले इसकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं.

कब तक आ सकती है परीक्षा की तारीख 
राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर होने वाली भर्ती के परीक्षा कबतक आयोजित कि जा सकती है और इसके लिए तारीखों का ऐलान कब होगा, इस संबंध में UPSSSC ने अभी तककोई भी सूचना नहीं दी है. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग राज्य में चुनाव प्रक्रिया के खत्म होने के बाद इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकती है. अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़ी जानकारियों के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

लिखित परीक्षा में लागू होंगे कौन से विशेष नियम
लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में कुछ विशेष नियम लागू किये जायेंगे. दरअसल इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू कीजाएगी और साथ ही कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी लागू की जा सकती है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर केलिए अभ्यर्थियों का 0.25 मार्क्स काट लिया जाएगा और अगर इस भर्ती के लिए परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जाती है तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जासकती है.