logo-image

Check Now Punjab Board PSEB 10th Result 2019 pseb.ac.in Live Updates: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

Punjab School Education Board (PSEB) पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

Updated on: 08 May 2019, 12:54 PM

नई दिल्ली:

Punjab Board PSEB 10th Result 2019 Date and Time : Punjab Board Class 10 result, PSEB 10th Result 2019 - Punjab School Education Board (PSEB) थोड़ी ही देर में रिजल्ट जारी करेगा. PSEB 10th result 2019 को PSEB Punjab School Education Board अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी करेगा. PSEB Punjab Board Class 10th Result 2019 जारी होने के बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और www.newsnationtv.com पर परिणाम चेक कर पाएंगे. Punjab Board 10th result declared पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित.

Check Now Punjab Board PSEB 10th Result 2019 pseb.ac.in Live Updates

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

रितिका और नीरज यादव ने स्‍पोर्ट्स कैटेगरी में 100% हासिल किया है


 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक - Click Here

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

पंजाब बोर्ड 10वीं में दूसरे स्‍थान पर 99.23 फीसदी अंक के साथ हरलीन कौर, अंकिता सचदेवा और अंजिली हैं

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

 Punjab Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Punjab Board की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in   पर क्लिक करें

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

99.54% के साथ नेहा पूरे राज्‍य में पहले स्‍थान पर हैं. 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon


पंजाब बोर्ड 10वीं की मेरिट सूची में 80% से ऊपर अंक पाने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं.

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

साल 2019 में कुल 317387 छात्रों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया था. 

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

स्‍पोर्ट्स कैटेगरी में नन्‍दिनी महाजन ने 100% के साथ टॉप किया.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon


पंजाब बोर्ड 10वीं में नेहा 99.54% के साथ पूरे राज्‍य में पहले स्‍थान पर हैं.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

पंजाब बोर्ड 10वीं में नेहा ने 650 में 647 अंक हासिल किए हैं.

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

लुधियाना की नेहा वर्मा ने पंजाब बोर्ड 10वीं में टॉप किया है.

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon


पंजाब बोर्ड 10वीं के छात्र स्‍कोर कल चेक कर सकेंगे.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

पंजाब बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

पीएसईबी के चेयरमैन कमलकांत कलोहिया ने रिजल्‍ट पेश किया.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

81.30 फीसदी लड़के पास

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

शहरी इलाके का पास प्रतिशत 83.38% रहा. 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

2018 के मुकाबले इस साल का रिजल्‍ट 2 प्रतिशत अच्‍छा रहा. 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon


इस परीक्षा देने वाले 59.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

Punjab Board PSEB 10th Result 2019 पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

 हर साल करीब 5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 10वीं की परीक्षा देते हैं

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

पिछले सालों की तरह पहले मेरिट लिस्ट जारी होगी और बोर्ड रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड जारी होगा

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (मार्क्स) pseb.ac.in पर शाम 6 बजे के बाद चेक कर पाएंगे

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

 स्टूडेंट्स इस लिंक www.pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (PSEB 10th Result 2019) चेक कर सकते हैं.

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

2017 में इस पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

 पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी करेगा

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

पंजाब बोर्ड ने 15 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक  10th की परीक्षाएं आयोजित की थीं

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

पिछले वर्ष  2018 में 10वीं में कुल 59.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

 Punjab Board का रिजल्ट चेक करने के लिए Punjab Board की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें.  

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

वर्ष 1987 में, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) को स्वायत्त दर्जा देने के लिए पिछले अधिनियम में एक संशोधन पारित किया गया था