logo-image

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चैक करें अना स्कोर

CTET Result 2023 declared: सीबीएसई ने देश भर के 136 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन कराया था. इस परीक्षा के लिए इन शहरों में कुल 3,121 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिन पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  सफलतापूर्वक आयोजन किया था.

Updated on: 25 Sep 2023, 03:17 PM

highlights

  • CTET 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी
  • 136 शहरों में हुई थी सीटीईटी परीक्षा
  • आधिकारिक वेबसाइट से चैक करें परिणाम

New Delhi:

CTET Result 2023 declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया. जिन अभ्यर्थियों ने सीटीईटी की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 16 सितम्बर को परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी थी. बोर्ड ने सीटीईटी परिणाम 2023 के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: इस गांव को कहा जाता है 'विधवाओं का गांव, जानिए क्या है इसके पीछे की काली सच्चाई

अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपनी परिणा और अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. अपना सीटीईटी परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवारों की सीटीईटी मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जारी किये गए हैं, जिन्हें डिजी लॉकर पर भी अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें: इस जनजाति को माना जाता है आदमखोर, बाहरी लोगों को देखते ही कर देते हैं हमला

136 शहरों में हुई थी सीटीईटी परीक्षा

बता दें कि सीबीएसई ने देश भर के 136 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन कराया था. इस परीक्षा के लिए इन शहरों में कुल 3,121 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिन पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  सफलतापूर्वक आयोजन किया था. इस परीक्षा में इस साल करीब 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. सीटीईटी परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है. बता दें कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार सफल हुए हैं जिन्होंने CTET 2023 परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. CTET प्रमाणपत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: लोहे से बना है धरती के आकार का ये ग्रह, 34 दिनों में पूरा करता है अपने सूरज की परिक्रमा

कैसे करें अपना परिणाम 

अगर आपने भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी परीक्षा 2023 दी थी और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना परिणाम चैक कर लें. इसके लिए सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. उसके बाद 'सीटीईटी परिणाम 2023' पर क्लिक करें. इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें. इसके बाद आपका सीबीएसई सीटीईटी परिणाम 2023 आपकी स्क्रीन पर होगा.