logo-image

Assam Board HSLC 10th Results 2019, SEBA: Check Assam Board HSLC 10th full mark sheet here

Assam Board HSLC 10th Result 2019 यहां newsstate.com पर करें चेक.

Updated on: 15 May 2019, 08:26 AM

highlights

  • असम 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 15 मई को घोषित किया जाएगा
  • असम बोर्ड की परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं
  • 2018 में 1 लाख 75 हजार 9 सौ 76 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे

नई दिल्ली:

SEBA, Assam Board HSLC Results 2019: असम 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (Secondary Education Board of Assam-SEBA) करता है. 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी घोषित करता है. असम 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज 15 मई को घोषित किया जाएगा. परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं. जो छात्र इस बार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें और News State पर रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए खुद को रजिस्टर कर लें.

Assam Board HSLC 10th Result 2019 असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 यहां करें  चेक- CLICK HERE

असम 10वीं बोर्ड 2019 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Assam Board Result 2019 Class 10)

State

Exam Name

Exam Date 2019

Exam Result 2019

Assam Board

Assam HSLC Exam

14th February – 2nd March

 15 May 2019

 

Assam HC Exam

12th February – 14th March 

Last Week of May

State: असम (Assam) 
Exam Name: Assam 10th Board Exam असम 10वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल (Assam 10th Exam) 
Exam Date: 14 February - 2nd  March 
Exam Result Date: 15May 2019

कैसे चेक करें असम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to Check Assam Board Examination Result 2019)

असम 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (SEBA) धोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीकी खामी के चलते वेबसाइट पर परिणाम तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टू-स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
Step 1. असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इस लिंक पर चेक करें- Click Here (Click on the link to check hslc results 2019)
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. क्रॉस भेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)
Step 4. असम बोर्ड 10वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of assam 10th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (Important Informations)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

असम 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Assam Board 10th Result Analysis)

2018 में 1 लाख 75 हजार 9 सौ 76 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे. जिसमें 95 हजार 8 सौ 13 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. 54.44 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ऑवरऑल पास हुए थे. 31 हजार 5 सौ 62 छात्र-छात्राएं प्रथम डिवीजन से पास हुए थे. 41 हजार 1 सौ 95 छात्र-छात्राएं द्वितीय डिवीजन से पास हुए थे. असम 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब धोषित होने वाला है. परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) के बारे में (About SEBA)

राज्य में हाई स्कूल स्तर की शिक्षा का प्राथमिक संरक्षक है. SEBA को मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम के नाम से जाना जाता है. SEBA 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए राज्य में हाई स्कूल शिक्षा के विकास, संवर्धन, निगरानी करता है. बोर्ड हर साल फरवरी में वार्षिक असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा का आयोजन करता है.