logo-image

Tamil Nadu SSLC 10th Results Declared: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, 91.39% छात्र हुए सफल, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Tamil Nadu SSLC Results 2023 Declared : तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने शुक्रवार को एसएसएलसी (10वीं) के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस वर्ष तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा (SSLC) का परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा है.

Updated on: 19 May 2023, 11:13 AM

चेन्नई:

Tamil Nadu SSLC Results 2023 Declared : तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने शुक्रवार को एसएसएलसी (10वीं) के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस वर्ष तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा (SSLC) का परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा है. अब छात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट कर सकते हैं. परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का परिणाम पहले ही घोषित हो चुका है. (Tamil Nadu SSLC Results 2023 Declared)

आपको बता दें कि पूरे तमिलनाडु में 6 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक एसएसएलसी10वीं की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इस एग्जाम में कुल 9,38,291 छात्र-छात्राएं बैठे थे, जिनमें से 8,35,614 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में सफल हुए हैं. 10वीं में सबसे ज्यादा पासिंग प्रतिशत लड़कियों की है. कुल 91.39 प्रतिशत रिजल्ट में से 94.66 फीसदी लड़कियां और 88.16 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 4,30,710 छात्राएं और 4,04,904 छात्र 10वीं उत्तीर्ण हुए हैं. (Tamil Nadu SSLC Results 2023 Declared)

यह भी पढ़ें : PM Modi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से जापान के लिए हुए रवाना हुए, जानें पूरा शेड्यूल

ऐसे चेक करें एसएसएलसी के परिणाम (Tamil Nadu SSLC Results 2023 Declared)

  • विद्यार्थी सबसे पहले गूगल के जरिये tnresults.nic.in पर जाएं.
  • फिर टीएम एसएसएससी रिजल्ट 2023 पर क्लिक कीजिए.
  • छात्रा-छात्राएं अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट कर दें.
  • इस पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल लें या फिर उसे सेफ कर लें.

यह भी पढ़ें : Twitter New Feature Update : एलन मस्क की घोषणा- अब ये यूजर्स ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे 2 घंटे का वीडियो

तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी दो या उससे अधिक विषयों में फेल हैं, वे तमिलनाडु बोर्ड सप्लीमेंटरी परीक्षा 2023 में बैठ सकते हैं. यह परीक्षा अगले महीने जून में निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि सीबीएसई और आईसीएसई-आईएससी समेत कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.