logo-image

Maharashtra HSC Result 2023 LIVE: जारी हुए महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे, यहां करें चेक

खत्म हुआ इंतेजार... महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी कर दिया 12वीं कक्षा का रिजल्ट. महाराष्‍ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट आज यानि 25 मई को घोषित कर दिया है.

Updated on: 25 May 2023, 02:40 PM

नई दिल्ली:

MSBSHSE Maharashtra HSC Result 2023: खत्म हुआ इंतेजार... महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी कर दिया 12वीं कक्षा का रिजल्ट. महाराष्‍ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट आज यानि 25 मई को घोषित कर दिया है. छात्र महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नाम, रोल नंबर सहित अन्य जानकारी देनी होगी, जिसके बाद वो अपना रिजल्ट देख पाएंगे.  

बता दें कि इस साल 21 फरवरी से 20 मार्च तक चली महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में करीब-करीब 14 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिसमें साइंस स्ट्रीम के 6,60,780 स्टूडेंट शामिल, आर्ट्स स्ट्रीम के 4,04,761 और कॉमर्स स्ट्रीम के 3,45,532 छात्र शामिल थे. ये भी जान लें कि इस साल कुल 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं लड़कों के मुकाबले इस साल लड़कियों का 12वीं का रिजल्ट काफी ज्यादा बेहतर रहा है. 

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा है. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड के कोंकण डिवीजन का परीक्षा परिणाम सबसे अच्छा रहा है, यहां 96.01% छात्र पास हुए हैं, जबकि मुंबई का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहा है. मुंबई में 88.13% छात्र ही पास हुए हैं. 

वहीं अगर इस साल की परीक्षा परिणामों के तुलना पिछले साल के 12वीं के परिणाम से की जाए तो, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणामों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल 2.97 प्रतिशत की कमी आई है. बता दें कि पिछले साल यानि की साल 2022 में महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 94.2 प्रतिशत रहा था, जबकि, इस बार 91.25 फीसदी छात्र ही पासिंग पर्सेंटेज हासिल कर पाए. 

ऐसे चेक करें परिणाम, सबसे पहले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं, फिर होम पेज पर मौजूद महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद लॉग इन विवरण सबमिट पर करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो होने लगेगा.