logo-image

आज ही के दिन मंगोलिया ने चीन से स्वतंत्रता हासिल की थी, जानिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में

जानिए किन महत्वपूर्ण लोगों ने आज 13 मार्च को जन्म लिया और किन लोगों का आज निधन हुआ

Updated on: 13 Mar 2019, 07:06 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

13 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं

  • 1921: मंगोलिया ने चीन से स्वतंत्रता हासिल की थी.
  • 1940: भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए जनरल डायर पर गोलियां चलाईं.
  • 1963: खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार की घोषणा हुई.

यह भी पढ़ें- Admission Alert: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में UG और PG में एडमिशन शुरु, यहां करें अप्लाई

  • 1964: तुर्की ने को साइप्रस के खिलाफ हमले की धमकी दी थी.
  • 1996: स्‍कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें लगभग 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई.
  • 1997: इन्डियन मिशनरीज ऑफ चैरिटी में मदर टेरेसा द्वारा नेता के रूप में सिस्टर निर्मला का चुना गया.
  • 2003: इराक पर ब्रिटेन ने रखे प्रस्तावों को फ़्रांस ने नामंजूर किया.

यह भी पढ़ें- फ्रैंडली, इंटेलीजेंट और क्रिएटिव होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानें इनके बारे में सब कुछ

  • 2008: सैक्स स्कैण्डल में फंसे न्यूयार्क के गवर्नर एलिमट स्पित्जर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की.
  • 2009: सार्क साहित्योत्सव आगरा में शुरू हुआ.

13 मार्च को जन्मे महत्वपूर्ण व्यक्ति

  • 1899: आंध्र प्रदेश के राजनैतिक नेता बुर्गुला रामकृष्ण राव का जन्म.
  • 1971: हिंदी के प्रसिद्ध कवि आत्मा रंजन का जन्म.
  • 1980: एक युवा राजनेता और संजय गांधी के पुत्र वरुण गांधी का जन्म.

यह भी पढ़ें- ये 5 नियम अपनाकर बच्चों को कर सकते हैं सोशल मीडिया और इंटरनेट से दूर

13 मार्च को हुए निधन

  • 1800: मराठा राजनेता नाना फड़नवीस का निधन.
  • 1996: हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शफ़ी ईनामदार का निधन.
  • 2004: भारत के प्रसिद्ध सितार वादक विलायत ख़ाँ का निधन.